Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

जिंदगी फाउंडेशन ने की बेहद गरीब और जरूरतमंद छात्रों के नए बैच की घोषणा, 12 अक्टूबर को होगी लिखित परीक्षा

भुवनेश्वर स्थित जिंदगी फाउंडेशन होनहार और जरूरतमंद छात्रों का एक नया बैच शुरू करने के लिए तैयार है, जिनके पास डॉक्टर बनने का सपना तो है लेकिन इसे पूरा करने के लिए संसाधन नहीं हैं। 2017 में अपना पहला बैच शुरू करने के बाद जिंदगी फाउंडेशन के 90 छात्र अब तक नीट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और उनमें से कई अब विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। ये रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं और गरीब किसानों के बच्चे हैं, जो हर दिन मुश्किल से दो वक्त का खाना खा पाते हैं। महंगी मेडिकल कोचिंग मिलना तो उनके लिए दूर की कौड़ी है। जिंदगी फाउंडेशन ने इन बेहद गरीब छात्रों को अपने सपनों को सच करने में सभी बाधाओं को दूर करने में मदद की है। नया बैच छात्रों को 2023 में आयोजित होने वाली नीट के लिए तैयार करेगा। छात्रों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है, जिसके बाद जिंदगी फाउंडेशन के संस्थापक अजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता वाले पैनल के साथ साक्षात्कार होता है। चयन के सबसे महत्वपूर्ण मानदंडों में से एक यह है कि छात्रों को समाज के सबसे गरीब वर्ग से होना चाहिए। सभी चयनित छात्रों को डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए नीट की कोचिंग, स्टडी मटेरियल, खाने और रहने और अन्य सभी सुविधाओं बिल्कुल मुफ्त दी जाती है। अजय बहादुर सिंह, जो खुद डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन अपने पिता की अचानक बीमारी और आर्थिक कठिनाइयों के कारण उन्हें अपना सपना छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा, “लिखित परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। हम लिखित परीक्षा के बाद पहले स्तर की स्क्रीनिंग करते हैं और फिर हम चयनित छात्रों का साक्षात्कार करते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि केवल गरीब और योग्य छात्रों को जिंदगी फाउंडेशन की सुविधाएं मिलें, हम कभी-कभी छात्रों द्वारा प्रस्तुत विवरणों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों के घरों का दौरा करने के लिए टीम भेजते हैं।परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र 7008003000 पर संपर्क कर सकते हैं।”

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password