उनके जीवन आहार सेवा के 44वें दिन भी लगभग 4000 जरुरतमंद हुए लाभान्वित
अबतक सूखे राशन तथा पके नाश्ता-भोजन से कटक के लाभान्वित हुए लगभग 04लाख जरुरतमंद
भुवनेश्वरः17जूनःअशोक पाण्डेयः
कटकनिवासी तथा युवा उद्योगपति श्री अविनाश खेमका को पहले लोग ब्रिटेनिया बिस्कुट-निर्माता, कटक जनपद के समस्त मारवाडी समुदाय के एक अच्छे सहयोगी तथा अपने शौक प्रकृति और वनप्राणियों के एक सफल फोटोग्राफर के रुप में लोग जानते थे लेकिन 2020 और 2021 में ओडिशा में तेजी से पांव पसारती वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में वे निःसंदेह रुप में निःस्वार्थी समाजसेवी एवं सच्चे लोकसेवक की अगली पंक्ति में प्रतिष्ठित हो चुके हैं। उनकी अपनी स्वस्थापित एनजीओ अमूल्य जीवन फाउण्डेशन के जीवन आहार सेवा को लेकर वे आज लोकप्रिय हो चुके हैं। 17जून को जीवन आहार सेवा का 44वां दिन था जिस दिन वे स्वयं कटक एससीबी मेडिकल में उपस्थित रहकर लगभग 800 लोगों को पोहा-सब्जी के पैकेट प्रदान किये। गौरतलब है कि पिछली 05मई से आरंभ उनकी इस सेवा का लाभ अबतक लगभग 04लाख जरुरतमंद उठा चुके हैं। प्रतिदिन चार हजार लोगों तक भोजन पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर काम करनेवाले श्री अविनाश खेमका एक मौन चिंतक हैं जो कोई भी समाजसेवा का कार्य आरंभ करने से पूर्व पूरी संवेदनशीलता के साथ चिंतन-मनन करते हैं। और यही कारण है कि कटक के हजारों कोरोना संक्रमित मरीज,कटक शिशु भवन,कटक दिव्यांग चैरिटेबुल फाउण्डेशन,कटक आचार्य हरिहर रीजनल कैंसर सेण्टर, कटक एससीबी मेडिकल,कटक अंचल के झुग्गी-झोपडी में रहनेवाले लाखों लोग,कटक के आवारा पशु,भिखारी तथा राहगीर आदि को सूखा राशन तथा पका भोजन-नाश्ता उनकी ओर से निःशुल्क उपलब्ध हो चुका है। श्री अविनाश खेमका का यह मानना है कि जनता की सेवा ही जनार्दन की सेवा है इसीलिए वे आजीवन अपने कोरोबार की श्रीवृद्धि के साथ-साथ निःस्वार्थभाव से जनसेवा तथा लोकसेवा करते रहेंगे। एक बात और उन्होंने बताई कि जबतक कटक में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप है तबतक उनके अमूल्य जीवन फाउण्डेशन की जीवन आहार सेवा अनवरत चलती रहेगी।
अशोक पाण्डेय