—————
सनातनी गुरुकुल परम्परा के साथ- साथ दुनिया की समस्त उत्कृष्ट शिक्षाएं हमें
चरित्रवान, विचारवान,संवेदनशील बनने, करुणाकर बनने, यशस्वी और तपस्वी बनने का संदेश देती हैं लेकिन ये सारी शिक्षाएं कभी भी “मनस्वी” बनने का संदेश नहीं देती हैं.
आप सकारात्मक सोचवाले बनें, यह भी बताती हैं.
मेरी आपसभी के लिए यही मंगल कामना है कि आप तपस्वी राजा श्रीराम बनें!
जय श्रीराम!









