लीला आनंद बने अध्यक्ष
मुख्य अतिथि संजय लाठ,अध्यक्ष,मारवाड़ी सोसायटी,भुवनेश्वर ने की भुवनेश्वर जेसीआई के कार्यों की तारीफ
भुवनेश्वरः18 दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
गत रविवार को स्थानीय एक होटल में जेसीआई,भुवनेश्वर ने अपनी एजीएम बुलाई जिसमें लीला आनंद को नया अध्यक्ष चुना गया।समारोह के मुख्य अतिथि संजय लाठ,अध्यक्ष,मारवाड़ी सोसायटी,भुवनेश्वर ने भुवनेश्वर जेसीआई के कार्यों की तारीफ अपने संबोधन में करते हुए यह बताया कि युवा कारोबारियों के कौशल विकास में यह एनजीओ काफी अच्छा काम कर रही है।गौरतलब है कि जेसीआई,इण्डिया एक एनजीओ है जो 1949 से भारत के युवा कारोबारियों में लीडरशीप स्कील को प्रोत्साहित करती आ रही है।ओडिशा,भुवनेश्वर समेत पूरे भारत में इसकी कुल 26 शाखाएं हैं।नये चयनित पदाधिकारियों में सचिव के रुप में जेसी पुनीत मिश्रा को और कोषाध्यक्ष के रुप में जेसी बेदमती महापात्र आदि को चुना गया।साथ ही साथ निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश बिंदल के कार्यों की सराहना भी हुई जिनके बदौलत आज यह एनजीओ भुवनेश्वर में काफी लोकप्रिय बन गई है।
अशोक पाण्डेय