भुवनेश्वर,04 दिसंबर, अशोक पाण्डेय:
जे.सी.आई भुवनेश्वर ने अपना 15 वां इंस्टालेशन एजीएम समारोह सफलतापूर्वक हाल ही में आयोजित किया हुआ। आयोजित बैठक में नयी टीम का गठन भी किया गया जिसमें जे.सी.आई भुवनेश्वर के 2024 के अध्यक्ष जे.सी एम लीला आनंद ने अपने पूरे एक साल के अपने कार्यों की रिपोर्ट दी। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभास चौधरी द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया। 2025 की गठित नई कार्यकारिणी के अनुसार: पुनीत मिश्रा अध्यक्ष, विनय निरंजन , सचिव एवं पुजारिनी बेहुरिया बनीं कोषाध्यक्ष। गौरतलब है कि पुनीत मिश्रा जो नये अध्यक्ष बने हैं वे सत्र 2023 के कोषाध्यक्ष थे तथा 2024 में सचिव थे। अवसर पर जे.सी.आई भुवनेश्वर के सभी सदस्य उपस्थित थे। इंस्टालेशन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में जोन -9 के जोन अध्यक्ष जे.सी स्वराज तेम्भे, पूर्व जोन अध्यक्ष जे सी हरीश अग्रवाल, पूर्व जोन अध्यक्ष जे सी श्रीनिवास वल्लुरी, नेशनल आइकॉनिक ट्रेनर जे सी डॉ.वेदुला रामालक्ष्मी, नेशनल ट्रेनर जे.सी विश्वाजीत पात्रा, सोशल मीडिया मैनेजर जे सी निकुंज खेमानी, आई. पी. पी जे. सी दिनेश बिंदल एवं जे.सी. आई भुवनेश्वर के सभी पूर्व अध्यक्ष मौजूद थे |
अशोक पाण्डेय
जे.सी.आई भुवनेश्वर के नये अध्यक्ष बने पुनीत मिश्रा
