Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

जैन तेरापथं का नवह्निक पर्युषण महापर्व 12 सितंबर से होगा आरंभ

भुवनेश्वर, 11 सितंबर, अशोक पाण्डेय

जैसा की जैन तेरापथं धर्म का प्रमुख पर्व पर्युषण महापर्व  दिनांक 12 सितंबर 2023 से आरम्भ होकर 20 सितंबर 2023 क्षमायाचना दिवस के साथ समाप्त होगा।

पर्युषण महापर्व नवाहिृक अनुष्ठान कि आराधना के लिए महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने कृपा करके सुरत (उधना) से प्रवक्ता उपासक श्री कोमल जी डाँगी तथा उपासक श्री प्रवीण जी मेडतवाल को भुवनेश्वर में उपासना के लिये आदेश दिया है।  इन नौ दिनों में सभी अनुयायी संयमित जीवन जीने का अभ्यास करेंगे। प्रातः कालीन प्रवचन 9 बजे से 10-15 बजे तक रहेगा ।प्रातःकालीन प्रार्थना, दौपहर को धर्म चर्चा तथा सायंकाल प्रतिक्रमण एवं रात्री में अन्य कार्यक्रम प्रतिदिन रहेंगे। 19 सितंबर को संवत्सरी महापर्व है। 20 सितंबर पर्युषण महापर्व का सार क्षमायाचना दिवस है।  पर्व आराधना के दौरान अंखड जाप का आयोजन प्रातः 6 बजे से रात्री 11 बजे तक रखा गया है। नौ दिनों के इस पर्व में सभी दिनों की अलग अलग महता रहेगी। उपरोक्त सभी कार्यक्रम स्थानीय तेरापथं भवन भुवनेश्वर में रहेगें।

आयोजक – श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भुवनेश्वर

सहयोगी – तेरापथं महिला मंडल, तेरापथं युवक परिषद, भुवनेश्वर

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password