भुवनेश्वरः26 फरवरीःअशोक पाण्डेयः
गत शनिवार की रात स्थानीय तेरापंथ भवन में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मनसुख लाल सेठिया का भव्य नागरिक अभिनंदन हुआ।आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में संस्कार निर्माण शिविर के राष्ट्रीय संयोजक प्रफुल्ल बेताला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकेश सेठिया, भुवनेश्वर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बच्छराज बेताला, भुवनेश्वर तेरापंथ भवन समिति के अध्यक्ष सुभाष भुरा तथा कटक तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मोहन लाल सिंघी आदि मंचासीन थे। वक्ताओं ने श्री सेठिया के बहु आयामी व्यक्तित्व की प्रशंसा की।एफटीएस के पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने वनवंधु परिषद की ओर से मनसुख सेठिया को अपनी शुभ कामनाएं दीं।मनसुख लाल सेठिया ने अपने आभार प्रदर्शन में कहा कि वे उन सभी के प्रति कृतज्ञ हैं जो आज यहां पर उपस्थित होकर उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किये हैं।उन्होंने अपने संदेश में यह कहा किउन्हें और अधिक खुशी तब होगी जब यहां उपस्थित सभी यह संकल्प लें कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने समाज के एक-एक सदस्य को नशा से मुक्त करने का संकल्प लेंगे।एक भी परिवार मांसाहार नहीं करेगा।अवसर पर भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसायटी, माहेश्वरी समाज, परशुराम समाज,एफटीएस, वनवंधु परिषद, युवक परिषद, महिला मंडल, कन्या मंडल एवं अन्य समाज व संस्थाओं के सदस्य एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर तेरापंथ सभा के सचिव पारस सुराणा ने किया तथा आभार व्यक्त किया संस्था के वीरेन्द्र बेताला किया।
अशोक पाण्डेय
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मनसुख लाल सेठिया का भुवनेश्वर में हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन
