भुवनेश्वर,18मई, अशोक पाण्डेय:
भुवनेश्वर के जाने-माने पत्रकार, शिक्षाविद तथा अनन्य जगन्नाथभक्त अशोक पाण्डेय के छोटे सुपुत्र आनंद कुमार पाण्डेय और आनंद कुमार पाण्डेय की धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति पाण्डेय की सुपुत्री कश्वी पाण्डेय आज, 18 मई को 5 साल की हो गई। गौरतलब है कि ज्योति- आनंद और कश्वी तीनों अशोक पाण्डेय के जिगर के टुकड़े हैं।इसलिए कश्वी के हैप्पी बर्थडे पर अशोक पाण्डेय कश्वी को अपनी ओर से उसके दीर्घजीवी होने, मेधावी होने और विलक्षण प्रतिभा संपन्न होने की शुभकामना जगत के नाथ श्री श्री जगन्नाथ जी भगवान से कर रहे हैं। आयोजित बर्थडे पार्टी में ज्योति पाण्डेय के पिताजी , उनके परिवार के सभी सदस्य तथा ज्योति की सभी बहनें और ज्योति की सभी सहेलियां उपस्थित थीं।
-अशोक पाण्डेय
ज्योति आनंद की लाडली कश्वी हुई 5 साल की
