कीट राष्ट्रीय स्तर पर छठे और ओडिशा में नंबर एक स्थान पर
भुवनेश्वर, 29 ı9: टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के प्रकाशित रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर राष्ट्रीय स्तर पर छठे स्थान पर आंका गया । हर साल की तरह इस साल भी टाईम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग प्रकाशित हुई है। हर साल की तरह इस साल भी कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर इस रैंक में वैश्विक स्तर पर कीट ने अपना स्थान बनाया है। गुरुवार को प्रकाशित हुए टाईम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग – 2024 में कीट ने असाधारण और और अधिक बेहतर प्रदर्शन किया । पिछले साल की तुलना में इस साल कीट विश्वविद्यालय के स्कोर में काफी बढ़ोतरी देखी गई है । इस वर्ष कीट विश्वविद्यालय 601 रैंको के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 91 संस्थानों में से 6ठे स्थान पर आंका गया है और ओडिशा में प्रथम होने का सम्मान भी कीट ने एकसाथ अर्जित किया है। इस रैंक को टाइउम्स हायर एजुकेशन ने दुनिया के कई विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक माहौल, अनुसंधान, नवाचार, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण और उद्योग आय के आधार पर तैयार किया है। टाइम्स हायर एजुकेशन इस रैंक को दुनिया के सभी विश्वविद्यालयों के लिए तैयार करता है। पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन कर कीट को इस साल देश के पूर्वी और ओडिशा विश्वविद्यालयों में पहला स्थान मिला है जबकि अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में कीट एक अपेक्षाकृत युवा विश्वविद्यालय है। कई शिक्षाविदों ने दुनिया के अबतक के स्थापित और पुराने विश्वविद्यालयों के बराबर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कीट और कीस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत की प्रशंसा की है। सच तो यह है कि प्रो अच्युत सामंत की दूरदर्शिता के परिणाम स्वरूप ही आज कीट विश्वविद्यालय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के बराबर बन पाया है और स्थापित और रैंकिंग प्रतियोगिता की दौड़ में पुराने विश्वविद्यालयों से आगे निकल गया है। इस अवसर पर प्रो अच्युत सामंत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह कीट विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से ही संभव हुआ है। कीट विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों ने संस्थापक प्रो सामंत के निरंतर प्रयासों और दूरदर्शिता के प्रति आभार व्यक्त किया है।