Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

टाईम हायर एडुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंगः2022 प्रकाशित कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने प्रकाशित रैंकिंग में 200 रैंक ऊपर की छलांग लगाई

\

प्रकाशित रैंकिंग में ओडिशा में प्रथम स्थान पर रहा कीट
जबकि टीएचइ ने उसे पूर्वी भारत का सबसे बडा एचीवर विश्वविद्यालय घोषित किया

कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद
प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीट की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की

भुवनेश्वरः02सितंबरःअशोक पाण्डेयः
02सितंबर ,2021 को टाईम हायर एडुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंगः2022 प्रकाशित हुई जिसके आधार पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर ने रैंकिंग में 200 रैंकिग की ऊंची छलांग लगाकर विश्व स्तर पर 1000+रैंकिंग में 801+ -1000 रैंकिंग के बीच अपना स्थान दर्जकर ओडिशा में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि टीएचइ ने उसे पूर्वी भारत का सबसे बडा एचीवर डीम्ड विश्वविद्यालय भी घोषित किया। ऐसे में, कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीट की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की है। गत वर्ष कीट का रैंक 1000+ रैकिंग में था। कीट आज एनआईआईटी राउरकेला,अमृता विश्वविद्यापीठम तथा वेल्लोर इस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी (वीआईटी) रैंक की पंक्ति में अब कीट भी साथ-साथ है। जबकि आईआईटी भुवनेश्वर और मनिपाल अकादमी आफ हायर एडुक्शन आदि को 1000+ रैंकिंग मिली है।एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एण्ड टेक्नालाजी गत वर्ष की टीएचइ रैंकिंग की तुलना में 1200+ रैंक नीचे लुढक गये हैं।गौरतलब है कि मात्र 17 वर्षों का युवा कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर का प्रदर्शन भारत के दूसरे विश्वविद्यालयों की तुलना में बहुत ही सराहनीय रहा है। कीट का प्लेसमेंट भी विगत 17 सालों से प्रतिवर्ष असाधारण रहा है। टाईम हायर एडुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग संस्थान उत्कृष्ट टीचिंग,रीसर्च-इंटेंसीव,साइटेशन,इण्डस्ट्री इनकम,इण्टरनेशनल आऊटलुक,अध्ययनरत छात्रों की कुल संख्या,प्रत्येक छात्र के हिसाब से टीचिंग स्टाफ की तैनाती आदि मानदण्ड थे जिसके सभी मानदण्डों पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शनवाला विश्वविद्यालय आंका गया। अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीट की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका पूरा श्रेय संयुक्त रुप से स्वयं के उचित मार्गदर्शन ,कीट प्रबंधन,कीट के दक्ष तथा अनुभवी संकाय सदस्यों,समस्त टीचिंग स्टाफ, मेधावी तथा कठोर परिश्रमी कीट के सभी छात्र-छात्राओं तथा समस्त सहयोगी स्टाफ को दिया है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password