भुवनेश्वरः04जुलाईःअशोक पाण्डेयः
सचमुच सुनने में एक अजूबा – सा लग रहा है कि भारत का एकमात्र कीट डीम्ड विश्वविद्यालय ,भुवनेश्वर,ओडिशा की उडनपरी दुती चांद,सीए.भवानी देवी, शिवपाल सिंह तथा फीजियोथ्राफी डाक्टर सुदीप सतपथी टोकियो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए चुन लिए गये हैं। यह जानकारी 04जुलाई को आयोजित एक राष्ट्रीय प्रेसवार्ता में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने पत्रकारों को दी।। वर्चुअल मोड पर कीट के टोकियो ओलंपिक के लिए चयनित खिलाडियों के आयोजित अभिनन्दन समारोह के मुख्यअतिथि ओडिशा प्रदेश सरकार के खेल तथा युवाकल्याण,इलेक्ट्रानिक तथा सूचना तकनीकी मंत्री श्री तुषारकांति बेहरा तथा सम्मानित अतिथि रुप में ओडिशा सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी खेल तथा युवाकल्याण तथा पर्यटन विभाग,आईएएस श्री विशाल कुमार देव उपस्थित थे। यह अजूबा केवल कीट-कीस-कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत की दूरदर्शिता,उत्साह,ऊंचे मनोबल,लगन,त्याग तथा कमाल की सूझबूझ के बदौलत ही संभव हुआ है। प्रोफेसर सामंत के अनुसार पढाई के साथ-साथ खेलकूद का भी अपना एक विशेष महत्त्व है और इसके लिए उन्होंने अपना लगभग 30 वर्षों का कीमती समय लगाया है जो आज फलीभूत हुआ है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने कीट-कीस के छात्र-छात्राओं की विभिन्न खेल प्रतिभाओं की खोज की।उन्हें समस्त और अत्याधुनिक खेल संसाधन उपलब्ध कराये। उन्हें सघन और निरंतर प्रशिक्षण दिलाया। सतत निगरानी की जिसके बदौलत उन्होंने कीट-कीस से कुल लगभग पांच हजार राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी तैयार किया। भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महात्वाकांक्षी योजना प्रथम अन्तर विश्वविद्यालयीन खेलो इण्डिया को साकार करने के लिए ओडिशा प्रदेश सरकार के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी का दायित्व वहन किया जिसमें कीट-कीस के खिलाडियों ने कमाल के और शानदार प्रदर्शन दिखाये। कीट में खेलों के कई अन्तर्राष्ट्रीय मान्यताप्राप्त मैदान तैयार कराये। इन्डोर तथा आऊटडोर स्टेडियम बनवाये। भारतीय खेल-जगत में उनके असाधारण योगदानों को ध्यान में रखकर उन्हें भारतीय बालीवाल परिसंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। अपने कीट-कीस के खेल निदेशक डा गगनेंदु दाश को हरप्रकार से प्रोत्साहित किया जिनके पास असाधारण कार्यसंस्कृति,त्याग और खेल के प्रति सच्ची लगन भी है। प्रोफेसर सामंत ने पत्रकारों को यह बताया कि टोकियो ओलंपिक 23जुलाई से आरंभ हो रहा है जिसमें कीट के खिलाडी निश्चित रुप से अपना-अपना बेहतर प्रदर्शन देंगे। उडनपरी दुती चांद के लिए यह दूसरा सुनहला मौका है जो 100 मीटर तथा 200 मीटर महिला दौड प्रतियोगिता में क्वालीफाई कीं हैं। सीए.भवानी देवी जो कीट से पीएच.डी. कर रही हैं वे पहली बार भारतीय फेंसर स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कीं हैं और जेवलीन थ्रो स्पर्धा में कीट बीबीए के छात्र शिवपाल सिंह क्वालीफाई किये हैं। पहली बार उनके कीम्स के फीजियोथ्राफी मेडिसिन डाक्टर सुदीप सतपथी टोकियो ओलंपिक में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए चयनित हुए हैं,उनसभी को प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपनी ओर से शुभकामनाएं तथा बधाइयां दी।
अशोक पाण्डेय
टोकियो ओलंपिक के लिए कीट की ओर से आश्चर्यजनक उपलब्धिः कीट की उडनपरी दुती चांद, सीए.भवानी देवी, शिवपाल सिंह तथा फीजियोथ्राफी डाक्टर सुदीप सतपथी मास्को के लिए होंगे रवाना
