25मार्च को कीट कंवेंशन हाल में टोकियो ओलोपिकः2021 के फेंसिंग स्पर्धा लिए क्वालीफाई करनेवाली भारत की पहली प्रतियोगी कीट छात्रा सीए भवानी देवी का कीट-कीस-परिवार की ओर से अतिभव्य नागरिक अभिनन्दन हुआ।तनिलनाडु की रहनेवाली सीए भवानी देवी अपनी मां के साथ जैसे ही भुवनेश्वर पहुंची भुवनेश्वर बीजू पटनायक अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ।आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में विशिष्ट स्वागत-अतिथियों में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत,मि.बसीर ए खान,महासचिव,फेंसिंग एसोसियेशन,भारत,मि.देवेंद्र साहू,सचिव,ओडिशा फेंसिंग संघ,प्रख्यात पर्यावरण संरक्षक तथा ग्रीनमैन डा अब्दुल घनी,कीट की शान भारत की उडनपरी दुती चांद,कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचके महंती तथा विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर प्रोफेसर एस सामंत आदि ने कीट छात्रा सीए भवानी देवी का कीट-कीस-परिवार की ओर से अतिभव्य नागरिक अभिनन्दन किया। सीए भवानी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने आज टोकियो ओलोपिकः2021 के फेंसिंग स्पर्धा लिए क्वालीफाई कर सबसे पहले कीट-कीस का गौरव बढाया है जहां से पढीं हैं।उन्होंने बतीया कि आज उनके बचपन का सपना पूरा हुआ है जिसके लिए वे सबसे पहले अपने जीवन के आदर्श प्रोफेसर अच्युत सामंत के प्रति हृदय से आभारी हैं। प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि उन्होंने कीट-कीस में नियमित पठन-पाठन के साथ खेलों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की तमाम व्यवस्थाएं कर रखी हैं जिनके बदौलत दुती चांद जैसी ओलोपियन तथा लगभग पांच हजार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्टीय खिलाडी वे अबतक तैयार कर चुके हैं। उन्होंने सीए भवानी देवी के टेकियो ओलोपिक 2021 में शानदार प्रदर्शन हेतु आशीर्वाद दिया।अवसर पर भवानी की मां सीए रमणी,कीट के खेल निदेशक डा गगनेंदु दाश,कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञानरंजन महंती आदि उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय