भुवनेश्वरः24जुलाईःअशोक पाण्डेय
25जुलाई को डाँ.शरद कुमार महाप्रबंधक पद से कार्यपालक निदेशक पद पर पदोन्नति प्राप्तकर चेन्नई हवाई अड्डे के नये विमानपत्तन निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है। दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के एसवीनीट से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक करनेवाले डाँ शरद कुमार मानवसंसाधन में एमबीए किये हैं। उनके पास भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का लगभग 30 सालों का लंबा अनुभव है। कार्यपालक निदेशक पद संभालने से पूर्व डाँ शरद कुमार चेन्नई एअरपोर्ट पर ही महाप्रबंधक,इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के पद पर कार्यरत थे। उस दौरान डाँ शरद कुमार ने चेन्नई एअरपोर्ट आधुनिकीकरण परियोजना-दो की जिम्मेदारी वखूबी निभाई थी। 1990 में जम्मू हवाई अड्डे से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में अपनी सेवाएं आरंभ करनेवाले डाँ शरद कुमार मुम्बई,दिल्ली मुख्यालय, गोवा, जबलपुर ,नागपुर और सिक्किम एअरपोर्टों पर एक जिम्मेदार अधिकारी के रुप में वे सफलतापूर्वक काम कर चुके हैं। बीजू पटनायक अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, भुवनेश्वर के विमानपत्तन निदेशक तथा श्रीनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के विमानपत्तन के निदेशक रहे श्री शरद कुमार ने कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर से मैनेजमेंट में पीएच.डी. किया है। जब उनसे यह पूछा गया कि वे निदेशक पद पर तो पहले भी कार्य कर चुके हैं तो महाप्रबंधक से कार्यपालक निदेशक पद पर पदोन्नति प्राप्तकर वे पुनः चेन्नई एअरपोर्ट के निदेशक कैसे हैं तो उन्होंने यह जवाब दिया कि भारत के दो ऐसे एअरपोर्ट कोलकाता तथा चेन्नई ही हैं जिसके निदेशक का पद कार्यपालक निदेशक का पद के समकक्ष हैं जहां से घरेलू तथा अन्तर्राष्ट्रीय उडानों की संख्या बहुत अधिक हैं। डाँ.शरद कुमार चेन्नई हवाई अड्डे के नये विमानपत्तन निदेशक अपनी नई जिम्मेदारी से बेहद खुश हैं और अपनी प्रतिक्रिया में यह बताया कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों की बेहतर सुरक्षा तथा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। साथ ही साथ अपने सहयोगियों के बीच बेहतर आत्मीयता,सौहार्द,ताल-मेल तथा समन्वय स्थापितकर चेन्नई एअरपोर्ट को यात्रियों के साथ अतिथि देवोभव को साकार करना होगा। चेन्नई हवाई अड्डे के नये विमानपत्तन निदेशक डाँ.शरद कुमार को उनके समस्त हितैषियों तथा शुभचिंतकों की ओर से हार्दिक बधाई।
अशोक पाण्डेय
डाँ.शरद कुमार ने चेन्नई हवाई अड्डे के नये विमानपत्तन निदेशक का कार्यभार संभाला
