-अशोक पाण्डेय
डॉ. शरद कुमार ,विमानपत्तन निदेशक, चेन्नई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण,चेन्नई, तमिलनाडू -600016 का आज दिनांकः8अक्तूबर को हैप्पी बर्थडे है।एक सुयोग्य पत्नी श्रीमती दीपाली के सुयोग्य पति के रुप में तथा दो-दो लाडली बेटियों के पिताजी के रुप में डा शरद कुमारजी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। एक ईमानदार,जिम्मेदार,चरित्रवान तथा सभी से हंस-हेसकर आत्मीय व्यवहार ररनेवाले डा शरद कुमार जी किसी भी परिचय के मुंहताज नहीं हैं। पिछले लगभग तीन दशकों के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की सेवाओं में डा शरद कुमार के चेहरे पर मेंने कभी भी चिंता के बादल नहीं देखे।दृढ इच्छाशक्ति संपन्न,आत्मविश्वासी, कार्यसंस्कृतिसंपन्न,
दूरदर्शी, आत्मविश्वासी तथा अतिथिदेवो भव में पूरी तरह से विश्वास रखनेवाले डा शरद कुमार जब भुवनेश्वर बीजू पटनायक अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निदेशक थे तो उनके आमंत्रण पर मुझे राजभाषा हिन्दी के विभिन्न कार्यक्रमों में उनसे मिलने का मौका मिला। प्राधिकरण के कार्यों में पूरी निष्ठा,समय नियोजन,प्राधिकरण के किसी पदाधिकारी से लेकर किसी सहयोगी तक मैंने उनको सभी के साथ तनावमुक्तभाव से तथा मित्रवत व्यवहार करते हुए पाया। प्राधिरण के किसी भी शीर्ष पद पर आसीन अधिकारी को कितनी परेशानियां झेलनी पडती हैं,उसे केवल एक सक्षम अधिकारी ही महसूस कर सकता है। डॉ. शरद कुमार, दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय एस.वी.एन.आई.टी, भारत, से सिविल इंजीनियरिंग के स्नातक, मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए और भुवनेश्वर स्थित कीट डीम्ड विश्वविद्यालय से प्रबंधन में पीएच.डी. हैं। वर्तमान में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में विमानपत्तन निदेशक, चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, के रूप में कार्यरत डा शरद कुमार समय-समय पर अपनी छोटी बेटी के डेंटल पीजी में नामांकन से सिलसिले में आते रहते हैं। उनसे मिलने से ऐसा महसूस होता है कि मैं किसी जिन्दादिल इन्सान से मिल रहा हूं जिसके पास आत्मीयता का अथाह समन्दर है।जैसाकि मैं समझता हूं कि आज हवाई जहाज से सफर करनेवाले प्रत्येक यात्री के साथ सबसे पहले आत्मीयता की ही सख्त जरुरत है। डा शरद कुमार अपने कार्यालय में कितने भी व्यस्त क्यों न रहते हों,वे सभी का यथोचित आदर-सत्कार और सम्मान अवश्य देते हैं। उन्हें भारत के अनेक हवाई अड्डों के निर्माण, रखरखाव और नवीनीकरण का लगभग तीन दशकों से अधिक का लंबा अनुभव है । वे बी.पी. अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भुवनेश्वर और श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के विमानपत्तन निदेशक रह चुके हैं । सम्प्रति विमानपत्तन निदेशक, चेन्नई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, के निदेशक के दायित्व से पहले, चेन्नई हवाई अड्डा के चरण- II के लैंड साइड और एयर साइड में क्षमता वृद्धि के प्रतिष्ठित आधुनिकीकरण के कार्य में वे महाप्रबंधक (परियोजना) के रुप में तैनात थे जहां पर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी वास्तव में जिम्मेदारी समझकर निङाई।आज डॉ. शरद कुमार चेन्नई हवाई अड्डे के पूर्णरुपेण प्रभारी हैं और चेन्नई हवाई अड्डे के सुधार सेवाओं, सुविधाओं और अवसरों की पहचान हेतु पूरी तरह से जवाबदेह भी। भारत सरकार की राजभाषा नीति के अक्षरशः अनुपालन से लेकर,स्वच्छ भारत अभियान,आत्मनिर्भर भारत से जुडे प्राधिरण के सभी कार्यक्रमों को लागू करानेवाले डा शरद कुमार आजादी के अमृत महोत्सव से कार्यक्रमों को भी चेन्नई प्राधिरण कार्यालय से लेकर एअरपोर्ट के अपने लायल यात्रियों से साथ बडी जिम्मेदारी तथा लगन के साथ निभाते हैं। अपने हैप्पी बर्थडे पर उन्होंने एक ही संदेश दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण एक न एक दिन अवश्य खत्म होगा। ऐसे में हमें अपने आपको सुरक्षित रखकर तनावमुक्त होकर अपना काम करना जाहिए। पूरे भारत के उनके शुभचिंतकों तथा हितैषियों की ओर से उनके हैप्पी बर्थडे पर उनको बहुत-बहुत बधाई तथा शुभ कामनाएं।
अशोक पाण्डेय