भुवनेश्वरः11 जुलाईः अशोक पाण्डेयः
जानेमाने कारोबारी,निःस्वार्थ समाजसेवी,एफ टी एस भुवनेश्वर के पूर्व अध्यक्ष तथा रोटरी क्लब के विभिन्न वरिष्ठ पदों पर अपनी अहम् भूमिका निभा चुके रोटेरियन अजय अग्रवाल को रोटरी जोन-6 से रोटरी फाउण्डेशन के इ-एमजीएनियुक्त किया गया है।गौरतलब है कि पीडीजी अजय अग्रवाल तथा उनकी पत्नी श्रीमती रीतु अग्रवाल रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्टः3262 के काफी लंबे समय से सक्रिय सदस्य रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमणकाल में ओड़िशा जनपद की सभी प्रकार की सेवाओं में इन दोनों की भूमिक अति सराहनीय आंकी गई थी।रोटरी फाउण्डेशन सोसायटी जो पूरे विश्व की सबसे बड़ी डोनर संस्था है और जिसकी स्थापना 2004 में हुई थी,उसके ओड़िशा सेडीआरएफसी अजय अग्रवाल का रोटरी फाउण्डेशन के इ-एमजीए नियुक्त होना उनके साथ-साथ ओड़िशा के लिए भी सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जानी चाहिए।
अशोक पाण्डेय
डीआरएफसी अजय अग्रवाल नियुक्त हुए रोटरी फाउण्डेशन के इ-एमजीए
