Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

डीएवी चन्द्रशेखरपुर,भुवनेश्वर बना नेशनल चैंपियन

27मार्च को स्कूल द्वारा जारी प्रेसविज्ञप्ति के अनुसार भारत की प्रख्यात पत्रिका विद्यार्थी विज्ञान मंथन तथा साराभाई प्रोमोशन ओरियंटेशन टेस्ट(एसपीओटी) के प्रकाशित रैंकिंग के अनुसार डीएवी चन्द्रशेखरपुर,भुवनेश्वर के मेधावी छात्र नेशनल चैंपियन बनकर स्कूल का मान बढाये हैं। स्कूल की 9वीं कक्षा के मेधावी छात्र नबेंदु कुमार मोहाकुड एसपीओटी में तथा विक्रम साराभाई साइंस फाउण्डेशन प्रोमोशन ओरियंटेशन टेस्ट(एसपीओटी) दोनों में नेशनल चैंपियन बने हैं। प्रकाशित 100 मेरिट लिस्ट में स्कूल की कक्षा 8वीं के अंशुप्रीत दत्ता एवं स्कूल की चौथी कक्षा के साई कृष्णकांति महाकुड उस लीस्ट में शामिल हैं। प्रकाशित मेरिट लिस्ट के अनुसार अंशुप्रीत दत्ता, नबेंदु कुमार मोहाकुड,प्रियांशु सामंतराय अलग-अलग कक्षाओं में ओडिशा राज्य टापर रहे हैं। मेरिट लीस्ट अलग-अलग दो स्तरों जिला तथा राज्य स्तर के टेस्टों के उपरांत प्रकाशित हुई है। स्कूल के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य डा के.सी. सतपथी ने स्कूल का मान बढानेवाले मेधावी बच्चों तथा उनके सच्चे मार्गदर्शक स्कूल के मेधावी शिक्षकों को बधाई दी है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password