भुवनेश्वरः27अगस्तःअशोक पाण्डेयः
डीएवी पब्लिक स्कूल ,यूनिट-8,भुवनेश्वर ने अपनी स्थापना की स्वर्णजयंती वर्ष पर कोविड के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 27अगस्त को स्वर्ण जयंती समापन समारोह मनाया। स्वागत सम्भाषण प्रस्तुत किया विद्यालय के सभापति श्री विजय कुमार पटनायक ने। अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि के रुप में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल तथा सम्मानित अतिथि के रुप में भुवनेश्वर महानगरनिगम के आयुक्त श्री संजय सिंह,विद्यालय के सभापति श्री विजय कुमार पटनायक,डीएवी,यूनिट-8 एलुमना भारतीय प्रशासनिक सेवा की श्रीमती रुपा मिश्रा,डीएवी सीएमसी अध्यक्ष पद्मश्री डा पूनम सूरी,डीएवी ,सीएमसी ,निदेशक डा श्रीमती निशा पेशिन आदि ने समारोह को संबोधित किया। स्वर्ण जयंती समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए उसे जीवनोपयोगी बनाने का संदेश दिया। साथ ही साथ उन्होंने स्कूल के गोल्डेन जुबली काफी टेबुल बुक का भी लोकार्पण किया। सम्मानित अतिथि के रुप में पधारे भुवनेश्वर महानगरनिगम के आयुक्त श्री संजय सिंह ने ओजिशा कला स्थापत्य से जुडे लैण्डस्केप का उद्घाटन किया। डीएवी,यूनिट-8 एलुमना भारतीय प्रशासनिक सेवा की श्रीमती रुपा मिश्रा ने अपने संबोधन में अपने छात्र-जीवन के अनुभवों को उद्धृत करती हुईं डीएवी,यूनिट-8 के छात्रकेन्द्रित शिक्षा,छात्रों के सर्वांगीण विकास पर आधारित अनेक पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों तथा खेलकूल आदि को जीवनोपयोगी बताया। डीएवी सीएमसी अध्यक्ष पद्मश्री डा पूनम सूरी अपने संबोधन में स्कूल के सतत विकास का मंगल कामना की। डीएवी ,सीएमसी ,निदेशक डा श्रीमती निशा पेशिन ने अपने संबोधन में विद्यालय को नई शिक्षानीति के मानदण्डों पर खरा उतरे की कामना की। अवसर पर प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम स्वर्णिम संध्या ने आगत सभी मेहमानों का मन मोह लिया।गौरतलब है कि गत सप्ताहभर बच्चों के विभिन्न कोशल विकास पर आधारित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित कीं गईं तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। आभार प्रदर्शन किया विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती इप्सिता दास ने जबकि डीएवी समूह के गणमान्य महानुभावों में पूर्व सभापति श्री मदन मोहन पण्डा,क्षेत्रीय अधिकारी ओडिशा अंचल-1,डा के.सी.सतपथी,सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डा सुजाता साहू,विद्यालय की पूर्व प्राचार्या श्रीमती भाग्यवती नायक, डा डी एन मिश्र तथा अनेक विद्यालयों के प्राचार्यगण।
अशोक पाण्डेय
डीएवी पब्लिक स्कूल ,यूनिट-8 का स्वर्ण जयंती समापन समारोह संपन्न मुख्य अतिथि के रुप में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने दिया शिक्षा को जीवनोपयोगी बनाने का संदेश स्कूल के गोल्डेन जुबली काफी टेबुल बुक का भी उन्होंने किया विमोचन
