Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

डी एच पी एल साहू रेसिडेन्सी लेडिज क्लब ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

भुवनेश्वरः09मार्चःअशोक पाण्डेयः
“कोमल है, कमजोर नहीं तू
शक्ति का नाम ही नारी है।
जग को जीवन देने वाली,
मौत भी तुझसे हारी है।”-विषयक संगोष्ठी के साथ
डी एच पी एल एल साहू रेसिडेन्सी लेडिज क्लब ने हर्षोउलाहस के साथ मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस।कार्यक्रम का आरम्भ गायत्री व पूनम चौधरी द्वारा नारी शक्ति के गीत के साथ हुआ । अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अनिता दास एवम् वरिष्ठ सदस्य श्रीमती पुष्पाजलि मिश्रा, सरिता त्रिपाठी, श्रीजा विनोद ,श्रीमती रंजना तिवारी, गीता रथ ,संध्या एवम् रेसीडेन्सी की कुल लगभग 60 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया ।अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ,जिसमे विजेता निशा कुमारी, सीमा कुमारी ,श्वेता, लीना कर ,रंजना तिवारी व श्रीमती खान विजेता रहीं ।क्लब की रंजना तिवारी ने बताया कि महिला सृष्टि की आधार है जिसकी भूमिका एक महिला के रुप में,एक पत्नी,एक माता,घर-परवार को तथा समाज को एकजुट रखने के रुप में सच्ची मार्गदर्शिका के रुप में अनादि काल से रहा है। वह अबला नहीं सबला है।उसे घर-परिवार में तथा समाज में पुरुषों के साथ समान अधिकार मिलना चाहिये। आयोजन यादगार रहा।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password