भुवनेश्वरः19मार्चःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय श्रीश्याम मंदिर,झारपाड़ा ,भुवनेश्वर के सेवा ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव का इस वर्ष भी 19-21 मार्च तक विराट आयोजन किया गया है जिसमें 19 मार्च की शाम आमंत्रित भजनगायक आकाश शर्मा के नाम रही। उन्होंने आज की शाम एकतरफ अपनी सुमधुर भजनगायकी से आगत सभी खाटू नरेश भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं वे अपने भजनों की बोजोड़ प्रस्तुति से सभी को आध्यत्मिकता से सराबोर कर दिया। वे देवों के देव गणेश भगवान,भगवान शंकर,खाटू नरेश,गौरी माता और अनेक राजस्थानी भजन गाकर आज की शाम को यादगार बना दिया। उनका स्वागत झारपाड़ा सेवासमिति के सचिव सुरेश अग्रवाल तथा अध्यक्ष पवन गुप्ता की ओर से किया गया। गौरतलब है कि बारिश के मौसम के बावजूद भी भजन समारोह पूरी तरह से सफल रहा। अंत में ,सभी ने बाबा की आरती उतारी तथा सामूहिक प्रसादसेवन किया।
अशोक पाण्डेय
तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव की पहली शाम 19 मार्च को आयोजित भजन समारोह में भजनगायक आकाश शर्मा ने की अपने सुमधुर भजनों की बारिश
