


विशिष्ट अतिथि तथागत सतपथी,पूर्व बीजेडी सांसद तथा सम्पादक,ओडिया डेली ने विख्यात ओडिशी नृत्यांगना सुजाता महापात्र की विष्णु वंदना नृत्य-प्रस्तुति की तहेदिल से सराहना
भुवनेश्वरः25अगस्तःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय रवींद्र मण्डप सभागार में 25अगस्त की शाम चिंता-व-चेतना सांस्कृतिक उत्थान संस्था के सौजन्य से तीन दिवसीय 46वां वर्षा सांस्कृतिक महोत्सव(दिनांकः25-27अगस्त)परम्परागत दीपप्रज्ज्वलन के साथ आयोजित हुआ।समारोह के विशिष्ट अतिथि तथागत सतपथी,पूर्व बीजेडी सांसद तथा संपादक,ओडिया डेली ने विख्यात ओडिशी नृत्यांगना सुजाता महापात्र की विष्णु वंदना नृत्य प्रस्तुति की तहेदिल से सराहना करते हुए चिंता-व-चेतना के महासचिव सुरेन्द्र दास के शतायु होने की कामना की जिनके अथक प्रयास से आज यह वर्षा सांस्कृतिक महोत्सव अपने 46वें दौर में प्रवेश कर चुका है। सभी का स्वागत महासचिव सुरेन्द्र दास ने किया।समारोह के सम्मानित अतिथि ओडिशा बीजेडी विधायक शशिभूषण बेहरा,संस्था के अध्यक्ष सहदेव साहू तथा पत्रकार अशोक पाण्डेय आदि मंचासीन थे। मंच पर आमंत्रित मेहमानों द्वारा संस्था को इस मुकाम तक पहुंचाने में अभूतपूर्व सहयोग देनोवाले ओडिशा के राजनेता डॉ हरेकृष्ण महताब,बीजू पटनायक तथा नंदिनी सतपथी की तस्वीर पर फूल अर्पितकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। आज के कार्यक्रम में अनेक ओडिशी नृत्यांगनाओं ने अपनी-अपनी बेजोड प्रस्तुति दी।मंचसंचालन डॉ मृत्युंजय रथ ने किया।
अशोक पाण्डेय









