भुवनेश्वरः07मईःअशोक पाण्डेय
कटक-भुवनेश्वर रोड,यात्री निवास के समीप जैन तेरापंथ समाज भुवनेश्वर कोविद केअर सेंटर पर पिछली 5मई से भुवनेश्वर महानगरनिगम के सहयोग से तथा निःस्वार्थ समाजसेवी श्री मनोज ललानी के कुशल नेतृत्व में चल रहा है कोरोना टीकाकरण अभियान जिसमें श्री सुभाष भुरा,श्री बछराज बेताला,श्री पारश सुराना तथा भुवनेश्वर तेरापंथ युवक परिषद आदि का पूर्ण सहयोग है। श्री मनोज ललानी ने बताया कि 07मई तक उनके कोविद केअर सेंटर पर लगभग 1,100 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने यह भी बताया कि जैन तेरापंथ समाज भुवनेश्वर जनसेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी समाज है जो हरप्रकार से दूसरे समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा का उदाहरण पेश करता है। यह अपनी नियमित सेवा प्रकल्पों के अलावा समय-समय पर उत्पन्न विभिन्न विशेष परिस्थितियों आदि में आपातकालीन सेवाएं भी मुहैया कराता है। अभी इस विकट समय में बीएमसी के साथ मिलकर अपने भवन के माध्यम से सर्वसमाज के लोगों के लिए वैक्सीनेशन करने का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है जिसके लिए वे भुवनेश्वर महानगरनिगम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहेंगे साथ ही साथ भुवनेश्वर जनपद के उन सभी के प्रति जिन्होंने जैन तेरापंथ समाज भुवनेश्वर कोविद केअर सेंटर पर कोरोना का टीका लगवाया है।
अशोक पाण्डेय