Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

दंतरोग विशेषज्ञ डाक्टर मनीषा बैद का कोरोना से हुआ असामयिक निधन

कोलकाता, भुवनेश्वर तथा पूरे भारत में छाया शोक

श्री प्रकाश भुरा, श्री सुभाष भुरा तथा श्रीमती अंजना भुरा ने जताया गहरा शोक

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भुवनेश्वर की ओर से व्यक्त की गई गहरी संवेदना

मारवाडी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री संजय लाठ के अनुसार कोरोना संक्रमणकाल में जहां डाक्टर ही भगवान के रुप हैं, ऐसे में  डाक्टर मनीषा बैद का परलोकगमन अत्यंत दुखदायी है।

 

भुवनेश्वरः23मईःअशोक पाण्डेयः
उत्कल बिल्डर्स, भुवनेश्वर के निदेशक श्री संदीप बैद की पत्नी दंतरोग विशेषज्ञ डाक्टर मनीषा बैद का 23मई को सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में कोरोना के कारण असामयिक निधन हो गया। वे मात्र 44साल की थी।गत 28अप्रैल को कोरोना का लक्षण पाये जाने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन भाग्य का खेल निराला होता है सभी प्रकार से उनको बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन अस्पताल के डाक्टर उन्हें बचा न सके। गौरतलब है कि श्री भवंर लाल जी बैद की पुत्रवधू तथा श्री संदीप जी बैद की पत्नी श्रीमती मनीषा बैद स्वभाव में एक जनसेवी थीं तथा वे अपने मरीजों का इलाज मित्रवत करतीं थीं। श्री भवंर लाल जी बैद अखिल भारतीय तेरापंथ भवन के मुख्य ट्रस्टी के साथ-साथ, भुवनेश्वर तेरापंथ भवन के भी ट्रस्टी हैं। यह भी ज्ञातब्य हो कि वे उत्कल बिल्डर्स, भुवनेश्वर के श्री प्रकाश भुरा तथा श्री सुभाष जी भुरा के मामाजी हैं जिनकी लाडली थीं दंतरोग विशेषज्ञ डाक्टर मनीषा बैद। उनके असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करनेवालों में उनके पति श्री संदीप बैद, श्री प्रकाश भुरा, श्री सुभाष भुरा तथा श्रीमती अंजना भुरा, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भुवनेश्वर-परिवार, मारवाडी साइटी, भुवनेश्वर, एफटीएस, भुवनेश्वर, श्रीहरिसत्संग सेवा समिति, भुवनेश्वर, जैन समाज, भुवनेश्वर, तेरापंथ समाज, माहेश्वरी समाज, उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय-परिवार, भुवनेश्वर समेत कोलकाता, कटक, राजस्थान तथा पूरे भारत के उनके हजारों शुभचिंतक हैं। भगवान उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password