भुवनेश्वरः04फरवरीःअशोक पाण्डेयः
लार्ड बुद्ध दिवस के अवसर पर दक्षिण कोरिया के होंगबियोप्सा मोनास्ट्री के बौद्ध धर्मगुरु वेन शिम सेन के आर्ट आफ गिविंग को 20,000 केएफ 94 फेस मास्क दान में दिया।गौरतलब है कि भारत के ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद हैं प्रोफेसर अच्युत सामंत जिनका वास्तविक जीवन दर्शनःआर्ट आफ गिविंग है जिसे पूरा विश्व आज अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग के रुप में स्वेच्छापूर्वक मना रहा है। जो दोनों संस्थाओं के आपसी सहयोग को प्रोत्साबित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कडी है। दक्षिण कोरिया के होंगबियोप्सा मोनास्ट्री कीट-कीस और दक्षिण कोरिया के होंगबियोप्सा मोनास्ट्री के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय सोच तथा विचार-विनियम को सतत बढावा देने के लिए दोनों संस्थाओं के बच्चे दोनों संस्थाओं का समय-समय पर परिभ्रमण करते रहते हैं। प्रोफेसर अच्युत सामंत के बौद्ध मुख्य धर्मगुरु वेन शिम सेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह भी बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान कीट-कीस को लगभग 10,000 अमरीकी डालर डोनेट किया था। साथ ही साथ होंगबियोप्सा मोनास्ट्री संस्था कीट नन्हींपरी के विजेताओं को भी प्रतिवर्ष प्रायोजित करती है। वहीं, वेन शिम सेन बौद्ध धर्मगुरु प्रमुख ने भी अपने संदेश में कोरोना की तीसरी लहर में प्रोफेसर अच्युत सामंत तथा कीट-कीस के बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य,शांति तथा समृद्धि की मंगल कामना की है।
अशोक पाण्डेय