भुवनेश्वरः28नवंबरःअशोक पाण्डेयः
28नवंबर को सायंकाल भुवनेश्वर,यूनिट-3 राममंदिर में भुवनेश्वर दादीमां मण्डली की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सीमा अग्रवाल फारेस्टपार्कवाली के कुशल नेतृत्व में दादीमां मंगलपाठ आयोजित किया गया जिसमें मण्डली की सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भुवनेश्वर दादीमां मण्डली के आयोजित एजीएम में सर्वसम्मति से श्रीमती सुनीता अग्रवाल, झारपाडावाली दादीमां मण्डली, भुवनेश्वर की नई अध्यक्ष बनीं। नई सचिव बनीं श्रीमती किरण अग्रवाल, उपाध्यक्ष बनीं श्रीमती उषा अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष मबीं श्रीमती श्वेता केजरीवाल। गौरतलब है कि श्रीमती सुनीता अग्रवाल, झारपाडावाली मन, वचन और कर्म से पूरी तरह से एक आध्यात्मिक महिला हैं जो श्रीश्याममंदिर के पूजक द्वारा प्रतिदिन अपने घर पर विधिवत पूजा-पाठ कराती हैं। दादीमां मण्डली समेत मारवाडी महिला समिति आदि जैसी अनेक संस्थाओं में पूर्णरुपेण योगदान देती हैं। श्रीश्याम भजन समारोह, श्री रामचरितमानस सुंदराकण्ड पाठ आयोजन, समय-समय पर बडे आकार में दादीमां मंगलपाठ का आयोजन नई अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रवाल करातीं रहतीं हैं। गौरतलब है कि नई अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रवाल, झारपाडावाली को पैतृक विरासत में आध्यात्मिक सेवा मिली है जिसके बदौलत उनके निवासस्थल पर जगतगुरु शंकराचार्य परमपाद स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाभाग भी सादर पधार चुके हैं। उनके नये अध्यक्ष बनने पर दादीमां मण्डली भुवनेश्वर की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सीमा अग्रवाल फारेस्टपार्कवाली ने उनको पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन किया और उनसे यह अपेक्षा भी की कि कोरोना संक्रमण के उपरांत वे अब हरप्रकार से दादीमां मण्डली, भुवनेश्वर के अनेकानेक आध्यात्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों से जुडे प्रकल्पों को आगे बढायें । नई अध्यक्ष बनने पर श्रीमती सुनीता अग्रवाल,झारपाडावाली को उनके पतिदेव श्री शिवकुमार अग्रवाल, पुत्र श्री साकेत अग्रवाल, कुलवधू श्रीमती प्रीति अग्रवाल तथा उनका नाती देवांक आदि ने उनको विशेष रुप से तथा अलग से बधाई दी है।
अशोक पाण्डेय
दादीमां मंगलपाठ आयोजित श्रीमती सुनीता अग्रवाल, झारपाडावाली बनीं भुवनेश्वर दादी मां मण्डली की नई अध्यक्ष
