स्थानीय तेरापंथ भवन में दादी मां मण्डली भुवनेश्वर के सौजन्य से दादी मां संगीतमय मंगल पाठ आयोजित हुआ। लगभग चार घण्टे तक चले अखण्ड मंगल पाठ में लगभग चार सौ मारवाड़ी बहनों और माताओं ने हिस्सा लिया । मां का दिव्य दरबार फूलों और बिजली की रोशनी में जगमगा रहा था जहां पर पण्डित जी मां की ज्योत महिलाएं ब्विराह्मण की विधिवत पूजा के बीच ले रहीं थीं। सभी ने मां की चुनरी शोभा में हिस्सा लिया और अंत में प्रसाद सेवन किया। सुनीता सराफ के अनुसार राणीसती दादी मां का आयोजित संगीतमय पाठ सफल रहा।सभी ने अंत में मां का प्रसाद ग्रहण किया।
-अशोक पाण्डेय
दादी मां मण्डली, भुवनेश्वर के सौजन्य से मंगल पाठ आयोजित
