दिनांक 16 अक्टूबर 2022, रविवार को विद्वान मुनिश्री डॉं ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 3 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद्, भुवनेश्वर ने अभातेयूप के निर्देशानुसार जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन के प्रवचन हाल में किया । कार्यशाला की शुभ शुरुवात मुनिश्री डॉं ज्ञानेंद्र कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई , मुनि श्री डॉं विमलेश कुमार जी द्वारा महावीर अस्टकम का संगान किया गया । तेयूप सदस्य मोहित जी दूगड़ विशाल जी दूगड़ एवं जितेंद्र जी बैद द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। तेरापंथ सभा , भूवनेश्वर अध्यक्ष श्रीमान बछराज जी बेताला द्वारा सभी उपस्थित जनों को श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कराया गया । तेयूप अध्यक्ष श्रीमान विवेक जी बेताला द्वारा मुनिश्री जी को वंदन करते हुए सभी पधारे हुए महानुभावों का आज की कार्यशाला में स्वागत किया गया। भूवनेश्वर परिषद् के जैन संस्कारक रोशन जी पुगलिया और विशाल जी दूगड़ ने विधि पूर्वक मंगल मंत्रोचार से कार्यशाला को पूजन में इस्तमाल होने वाली सभी वस्तुओं की उपयोगिता ,सभी मंत्रो का महत्व , उनके तथ्य समझते हुए करवाया गया । मुनिश्री पदम कुमार जी द्वारा महावीर स्तुति हुई । जिज्ञासा समाधान और पावन उद्वोधन से मुनिश्री डॉं ज्ञानेंद्र कुमार जी स्वामी ने जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन की महत्ता को समझाते हुए इससे फिजूल खर्ची और आडंबरो से बचा जा सकता है इस बात पे जोर दिया , और जन्म से मरण तक सभी मांगलिक कार्य में जैन संस्कार विधि बहुत उपयोगी है , इस बात को सभी को बताया । कार्यशाला में विशेष गरिमामय उपस्थिति रही पंच मंडल सदस्य श्रीमान भंवर लाल जी बैद भुवनेश्वर तेरापंथ भवन समिति अध्यक्ष श्रीमान सुभाष जी भूरा सभा अध्यक्ष श्रीमान बच्छराज जी बेताला महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मधु जी गिड़िया तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद्,तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल एवं वरिष्ठ श्रावक गण की अच्छी उपस्थिति रही। केंद्र द्वारा निर्देशित “बने वर्धमान” प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया इसमें लगभग 85 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभ संचालन एवं सभी का आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद् भुवनेश्वर मंत्री श्रीमान जितेंद्र जी बैद ने किया। सभी मुनि वृंदो के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की, जैन संस्कारकों और पधारे हुए समाज के सभी सदस्यों का आभार कीया। मुनिश्री द्वारा मंगल पाठ के साथ कार्यशाला सानंद संपन्न हुई।
दिपावाली पूजन कार्यशाला : 2022
