Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

दिसम्बर में माह में आयोजित होनोवाले श्रीरामचरितमानस पारायण पाठ हेतु श्रीराम परिवार समिति की द्वितीय प्रस्तुति बैठक सम्पन्न

कटकःपहली दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
श्रीराम परिवार समिति कटक, द्वारा आगामी दिसम्बर माह में आयोजित किए जानेवाले भव्य एवं विशाल”श्रीरामचरितमानस पारायण पाठ महायज्ञ” की प्रस्तुति बैठक आज दि०-३०/११/२२ को अपने आयोजन स्थल “श्रीश्याम मन्दिर प्रांगण” मे सम्पन्न हो गयी । आज की बैठक की अध्यक्षता श्रीरामचरितमानस पारायण पाठ के निमित्त बनी समिति के चेयरमैन गोभक्त डा० किशनलालालजी भरतिया ने की । दिनेश जी कमानी ने बैठक का संचालन किया । सुनील सांगानेरिया (पप्पु) श्रीगणेश वन्दना , श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्रीराम नाम संकीर्तन के साथ बैठक का आरम्भ हुआ । सभा की शुरुआत में समिति के चेयरमेन किशनलाल भरतिया, श्रीश्याम मन्दिर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश कन्दोई , श्रीराम परिवार समिति के संयोजक देवकीनन्दन जोशी, पदम भावसिंका,गोपाल बन्सल, रामकरण अग्रवाल, शादीराम शर्मा एवं समाज के विशिष्ट गणमान्यजनों को मंचासीन कराया गया। सचिव दिनेश कमानी ने बताया कि ११ दिवसीय कार्यक्रम में १७ दिसम्बर को विजय मोदी के नेतृत्व मंठ श्रीजगन्नाथ धाम – पुरी” से “अखंड ज्योति” सड़क के रास्ते कटक लाई जाएगी । अखंड ज्योति को खपुरिया छक से एक मोटर साइकिल रैली से दरघा बाजार स्थित हनुमान मंदिर तक लाया जाएगा एवं तदुपरान्त एक विराट शोभायात्रा द्वारा दरघा बाजार से आयोजन स्थल श्रीश्याम मन्दिर में अखंड ज्योति का पदार्पण होगा । १८ दिसम्बर से नित्य प्रातः ८ बजे से श्रीरामायणजी का संगीतमय पाठ व्यास पीठ से श्रीरामजी महाराज (मिथिला वाले)एवं साथी करवायेंगे एवं सांय ७ बजे से “परम वैष्णवाचार्य श्रीगिरधर गोपालजी शास्त्री जी महाराज (श्रीधाम- वृन्दावन)” अपनी मधुर वाणी से श्रीरामकथा के सार का रसपान करायेंगे । १०८ भूदेव तथा अन्य इच्छुक श्रीरामभक्त रामायणीपाठ बन्धुगण श्रीरामजी महाराज के साथ सामवेत स्वर में श्रीरामायणजी का संगीतमय पाठ करेंगे । श्रीरामायणजी के पाठ के प्रसंगानुसार “श्रीराम जन्मोत्सव”,श्रीराम-जानकी विवाह “, “श्री सुन्दरकाण्ड पाठ” , “श्रीराम राज्याभिषेक” आदि उत्सव धूमधाम से मनाये जायेंगे । २७ दिसम्बर को प्रात: ८ बजे से संगीतमय “हनुमान चालीसा” , १० बजे से “श्री सुन्दरकाण्ड पाठ” , दोपहर २ बजे से हवन एवं आरती तथा सांय ७ बजे से सामूहिक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है । २८ दिसम्बर सांय ४ बजे श्रीराजा राघवेन्द्र प्रभु की विशाल विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम की सफलता हेतु उपस्थित सदस्यों ने विपुल हर्ष सहित करतल ध्वनि के साथ कामना की एवं अनुमोदन प्रदान किया । सभा के अन्त में शादीराम शर्मा ने उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password