भुवनेश्वर,22जून,अशोक पाण्डेयः
देवस्नान पूर्णिमा के पावन अवसर पर 22जून की शाम में स्थानीय मारवाड़भवन में मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ की अध्यक्षता में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरी रथयात्रा के दिन 7जुलाई को रथयात्रा में आनेवाले लगभग 40 हजार जगन्नाथ भक्तों की अल्पाहार,भोजन,शीतल जल आदि की सेवा व्यवस्था आदि की तैयारी हेतुमारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर ने अपनी कार्याकरिणी की अहम बैठक बुलाई। बैठक में स्वागतभाषण देते हुए अध्यक्ष संजय लाठ ने विगत होली बंधुमिलन में समस्त दानदाताओं तथा सभी के पूर्ण सहयोग के लिए अपनी ओर से तथा सोसायटी की ओर से आभार जताया। उन्होंने कार्याकरिणी से यह भी अपील की कि पुरी में आगामी रथयात्रा के दिन 7 जुलाई को आगत जगन्नाथ भक्त सेवा हेतु सभी खुले दिल से सहयोग करें। संस्था के कोषाध्यक्ष सी ए सुरेन्द्र अग्रवाल ने विगत वर्ष के होली बंधुमिलन तथा रथयात्रा सेवा के आय-व्यय की जानकारी दी। विगत होली कमेटी के चेयरमैन चेतन टेकरीवाल के कुशल नेतृत्व में सफल आयोजन के लिए सभी ने करतल ध्वनियों के साथ उनका आभार व्यक्त किया।चेतन टेकरीवाल ने बताया कि वह कामयाबी सामूहिक दायित्व का प्रतिफल रहा। बैठक के अंत में आभार व्यक्त किया संस्था के महासचिव जितेंद्र मोहन गुप्ता ने।
अशोक पाण्डेय