24-25मार्च को भुवनेश्वर ,झारपाडा श्रीश्याम मंदिर में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के महासचिव चौधरी श्री सुरेश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में दो दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव निशानयात्रा आयोजित हुई जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखकर सभी भक्तों ने अपने-अपने मुंह पर मास्क लगाकर तथा एक-दूसरे से निश्चित दूरी बनाकर बाबा खाटूनरेश के दर्शन किये। दो दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव निशानयात्रा के आयोजन के संबंध में ट्रस्ट के महासचिव चौधरी श्री सुरेश अग्रवाल ने बताया कि बाबा खाटू नरेश की इच्छानुसार ही मंदिर प्रांगण में बिलकुल सादे तरीके से यह आयोजन हुआ जिसमें सभी ट्रस्टियों का पूर्ण सहयोग रहा। मंदिर के मुख्य पुजारी श्री प्रकाश शास्त्री ने अपने सहयोगी पण्डितों के पूर्ण सहयोग से मंदिर में आयोजित दो दिलसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव निशानयात्रा में पधारे सभी को बाबा खाटू नरेश भगवान के दर्शन कराये।
अशोक पाण्डेय