Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

द्वितीय पीएलएफ लिटरेरी महोत्सवः2023 संपन्न समापन समारोह में अशोक पाण्डेय सम्मानित

भुवनेश्वरः22नवंबरःअशोक पाण्डेयः
जीकेसीएम भुवनेश्वर रिसर्च सेण्टर सभागार में हाल ही में द्वितीय पीएलएफ लिटरेरी महोत्सवः2023 आयोजित हुआ जो अनेकानेक उपलब्धियों के साथ संपन्न हो गया।गौरतलब है कि इसका आयोजन प्रयास फाउण्डेशन ने भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया था ।समापन समारोह के उद्घाटक डॉ के.श्रीनिवास राव,सचिव,केन्द्रीय साहित्य अकादमी,नई दिल्ली,मुख्यअतिथिःपद्मश्री डॉ.देवीप्रसन्न पटनायक, भुवनेश्वर, सम्मानित अतिथि प्रो.प्रफुल्ल कुमार महंती,साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त समालोचक,सम्मानित अतिथि पूर्व विधायक तथा सलाहकार परिचय लीटरेरी महोत्सव तथा पीएलएफ की चेयरमैन डॉ रोजलिन पाटशाणी मिश्रा,डॉ अमरेन्द्र खटुआ तथा मुख्य परामर्शदाता डॉ फणि महंती आदि मंचासीन थे।अवसर पर स्थानीय उत्कल-अनुज हिन्दी पुस्तकालय के संगठन सचिव अशोक पाण्डेय को उनकी अनेकानेक साहित्यिक उपलबंधियों के लिए डॉ के.श्रीनिवास राव,सचिव,केन्द्रीय साहित्य अकादमी,नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया।आयोजित दो दिवसीय साहित्यिक लीटरेरी सम्मेलन में विभिन्न भाषाओं में अनुवाद को प्रोत्साहन देने पर सघन चर्चा हुई तथा अनुवाद को प्रोत्साहन स्वरुप अनेक लेखकों और कवियों की नव्यतम रचनाएं लोकार्पित हुईं।पुस्तक समीक्षा पर अनेक सत्र आयोजित हुए तथा साहित्यिक संगोष्ठी में देश-विदेश के अनेक साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। अपनी प्रतिक्रिया में अशोक पाण्डेय ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी हुई कि भुवनेश्वर में अनूठे ढंग के आयोजित लिटरेरी महोत्सव में उन्हें डॉ के.श्रीनिवास राव,सचिव,केन्द्रीय साहित्य अकादमी,नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया।
-अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password