

भुवनेश्वरः10जुलाईःअशोक पाण्डेयः
श्रावण के प्रथम सोमवार के दिन सुबह में 10.33बजे ही चारों धामों और सभी ज्योतिर्लिंगों की यात्राकर चुकीं धर्मपरायणा उमा देवी लाठ बैकुण्ठधाम सिधार गईं। उनका जन्म 6जून,1949 को हुआ था। वे मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ की माताजी थीं जिनके पति स्वर्गीय ओमप्रकाश लाठ का निधन पूर्व में शिवरात्रि के दिन ही हुआ था।वे भी अपने जीवनकाल में मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष थे तथा ओडिशा गायत्री-परिवार से सक्रिय रुप से जुडे हुए थे।स्वर्गीया उमा देवी लाठ भी भुवनेश्वर मारवाडी महिला समिति की संस्थापक सदस्या थीं। स्वर्गीया उमा देवी लाठ के परिवार में उनके यशस्वी और तेजस्वी पुत्र संजय लाठ,उनकी धर्मपरायणा बहु रीना लाठ तथा उमा देवी लाठ की तीन बेटियां सुनीता,संगीता तथा सुमन हैं। उमा देवी लाठ के निधन से पूरे ओडिशा में शोक की लहर छा गई है।भगवान जगन्नाथ स्वर्गीया उमा देवी लाठ की आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।
अशोक पाण्डेय









