नहीं रहीं विश्व विख्यात श्रीराम कथा व्यास मोरारी बापू की पत्नी नर्मदा बा । वे 79 वर्ष की थी जो लंबे अरसे से बीमार चल रही थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर मोरारी बापू से बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।
गुजरात के भावनगर जिले के गांव तलगाजरडा में अपने निवास पर गत बुधवार को निधन हुआ।
स्रोत: डेली हिन्दी मिलाप
