Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

नहीं रहे ओडिया सीनियर आईएएस आफिसर डा गुरुप्रसाद महापात्र

भुवनेश्वरः19जूनःअशोक पाण्डेयः

1986बैच के गुजरात कैडर के ओडिया सीनियर आईएएस आफिसर डा गुरुप्रसाद महापात्र का 19जून को एम्स, नईदिल्ली में असामयिक निधन हो गया। मध्य अप्रैल से एम्स,नईदिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक,केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, केन्द्रीय रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा एवं समस्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी समुदाय ने उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। गौरतलब है कि डा गुरुप्रसाद महापात्र मरने से पूर्व डीपीआईआईटी, डिपार्टमेंट फार प्रोमोशन आफ इण्डस्ट्री एण्ड इण्टरनल ट्रेड विभाग के सचिव थे। उसके पूर्व वे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन थे। उसके पूर्व वे भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्य कर चुके थे। पावर सेक्टर,अर्बन सेक्टर, इण्डस्ट्री सेक्टर, गुजरात जीएसीएल, गुजरात जीएनएफसी तथा गुजरात बिजली बोर्ड में उनके असाधारण योगदानों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। वे 1999 से लेकर 2002 तक सुरत महानगरनिगम आयुक्त थे। वे अहमदाबाद महानगरनिगम के तीन साल तक आयुक्त थे। अपनी विन्रम श्रद्धाजंलि में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने स्वर्गीय डा गुरुप्रसाद महापात्र को बडे ही आत्मीय तथा दूरदर्शी ओडिया सीनियर आईएएस आफिसर बताया जिनकी रिक्तता की पूर्ति कदापि नहीं हो सकती है। भगवान जगन्नाथ उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार के लोगों को उस सदमे से उबरे का साहस और धीरज प्रदान करें।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password