Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

नीलम मेमोरियल ट्रस्ट के लॉंचिंग समारोह के अवसर पर माता की चौकी आयोजित

भुवनेश्वरः11जनवरीःअशोक पाण्डेयः
11जनवरी को स्थानीय मंचेश्वर रेल सभागार में नीलम मेमोरियल ट्रस्ट के लॉंचिंग समारोह के अवसर पर माता की चौकी आयोजित की गई जिसमें माता वैष्वोदेवी का दिव्य दरबार उनके कुल 9 रुपों में सजाकर माता रानी का ज्योत प्रज्ज्वलित किया गया। सभी मां भक्तों ने मां का ज्योत लिया। अवसर पर आमंत्रित बोलीवुड की भजन गायिका भाग्यश्री तथा कुमार मुकेश ने अपने-अपने सुमधुर भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी।नीलम मेमोरियल ट्रस्ट केट्रस्टी गौरव राल्हन ने बताया कि स्व.नीलम राल्हन एक दूरदर्शी महिला थीं जिनका आजीवन लगाव सामाजिक कल्याण से रहा। इसीलिए उनकी स्मृति में आज यहनीलम मेमोरियल ट्रस्ट माता रानी के आशीर्वाद से लॉंच हो रहा है। ट्रस्ट के चेयरमैन सुदेश कुमार राल्हन हैं जबकि अन्य ट्रस्टी के रुप में गौरव राल्हन,श्रीमती प्रिया राल्हन,डॉ एल.एन अग्रवाल,श्री बासुदेव भट्ट,श्री प्रिमे अभिलाष,श्री मिथुन कुमार महापात्र,श्री रुद्रमाधव साहू तथा श्री संजय कुमार महंती हैं। यह ट्रस्ट सामाजिक कल्याण का काम करेगा। अवसर पर भुवनेश्वर जनपद के सभी समुदायों के मातारानी भक्त सपरिवार पधारकर आयोजित मातारानी चौकी का आनंद उठाया तथा अंत में प्रसादसेवन किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password