भुवनेश्वरः7जुलाईःअशोक पाण्डेयः
कोई माने या न माने यूपी से आकर तथा भुवनेश्वर आकर तथा एक साधारण स्कूल में पढकर पत्रकार शेषनाथ राय की बेटी रीया राय ने एचएससी की दसवी की बोर्ड परीक्षा में 95.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने स्कूल श्री अरविंद पूर्णां शिक्षा केन्द्र पाड्रा रसुलगढ भुवनेश्वर के साथ-साथ अपने मां-बाप का भी नाम रौशन किया है। गत 5जुलाई को घोषित नतीजों में रीया ने ओडिया में सौ में सौ अंक लाकर तथा संस्कृत में सौ में से सौ अंक लाकर सभी को चौंका दी है। एक नन ओडिया होकर भी रीया ने ओडिया में जो कमाल दिखाया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। रीया ने बताया कि उसका सपना डाक्टर बनने का है। रीया के समस्त शुभ चिंतकों की ओर से बहुत बहुत बधाई।
अशोक पाण्डेय
पत्रकार शेषनाथ राय की बेटी रीया राय ने एचएससी की दसवी बोर्ड परीक्षा में लाया 95.33 प्रतिशत अंक
