Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर के नये अध्यक्ष बने आध्यात्मिक सेवा के यथार्थ पुरुष आनन्द पुरोहित

भुवनेश्वरः05जूनःअशोक पाण्डेय:
भुवनेश्वर मारवाड भवन में परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर के निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में तथा मुख्य परामर्शदाता जगदीश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में एजीएम बुलाई गई। स्वागत संबोधन के उपरांत शिवकुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी और अपने सभी सहयोगियों के पूर्ण सहयोग के प्रति आभार जताया। कोषाध्यक्ष मुरारी खण्डल ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित सभी ने अपना-अपना स्वपरिचय दिया। उसके उपरांत नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई जिसमें दो प्रस्तावकों तथा समर्थकों से सर्वसम्मति से आध्यात्मिक सेवा के यथार्थ पुरुष आनन्द पुरोहित अगले दो साल के लिए परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर के नये अध्यक्ष चुन लिए गए।गौरतलब है कि आनन्द पुरोहित भुवनेशवर जनपद के जानेमाने समाजसेवी,सबके दुख-सुख के साथी तथा पूरी तरह से सेवाभाव से समर्पित यथार्थ आध्यात्मिक पुरुष हैं जिनका सहयोग अतुलनीय है। भगवान जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा में ,सावन के महीने में बोलबम कावडसेवा में उत्तराछक मारवाडी सोसायटी शिविर में,श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव में,बाबा रामदेव रुणीचावाले मंदिर के आध्यात्मिक कार्यों में , प्रति माह श्रीश्याम मंदिर,झारपाडा में आयोजित होनेवाले एकादशी समारोह में,मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले होली,दशहरा,दीवाली तथा धनतेरस में,सोसायटी के किसी सदस्य के शादी-विवाह,जनेऊ संस्कार,माता की चौकी आदि के सफल आयोजनों में आनन्द पुरोहित का सहयोग बडा ही आत्मीय तथा प्रशंसनीय रहता है। यहीं नहीं,ओडिशा में लगभग 40 वर्षों से रहनेवाले 68वर्षीय आनन्द पुरोहित सभी के दुख-सुख के साथी हैं। परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर के नये अध्यक्ष चुने जाने पर मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर के सभी घटक समुदायों के लोग अति प्रसन्न हैं। निवर्तमान अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने नये अध्यक्ष के रुप में आनन्द पुरोहित का स्वागत फूलमालाओं के साथ किया।आनन्द पुरोहित ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर के शिक्षा,स्वास्थ्य,जनसेवा तथा लोकसेवा जैसे अनेक सेवा प्रकल्पों को आगे बढाने का आश्वासन दिया। निवर्तमन सचिव किशन खण्डेलवाल ने आभार व्यक्त किया। अंत में, सभी ने स्थानीय अनन्त वासुदेव मंदिर का अन्नप्रसाद ग्रहण किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password