भुवनेश्वरः25 अप्रैलःअशोक पाण्डेयः
मारवाड़ी युवामंच भुवनेश्वर की नव निर्वाचित अध्यक्षा गीतांजलि केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में गत दिन शाम में स्थानीय यूनिट-3 राममंदिर प्रांगण में सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर पहलगाम शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंच की ओर से सभी युवा साथियों ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्माओं की चिर शांति हेतु परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की।इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रुप से भुवनेश्वर शाखा के पूर्वाध्यक्ष युवा उमेशजी खंडेलवाल, युवा मुन्ना लाल वरिष्ठ सदस्य,युवा रमा शंकर रूंगटा सहित कई कर्मठ युवा साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ की।
अशोक पाण्डेय
पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों के प्रति संवेदना हेतु मायुमंच भुवनेश्वर की ओर से आयोजित हुआ सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन
