भुवनेश्वर:2दिसंबर: अशोक पाण्डेय:
श्रीश्याम मंदिर सेवा समिति के सचिव तथा आयोजक मुख्य यजमान सुरेश कुमार अग्रवाल ने सपरिवार मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय आध्यात्मिक कथा का आयोजन कराया है। आयोजन के दूसरे दिन व्यासपीठ से आचार्य सूर्यदेव द्विवेदी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा का सप्रसंग संगोपांग की कथा सुनाई जिसका आनंद आमंत्रित श्रोताओं ने उठाया। आज दिन में सुबह में नारायण के सभी अवतारों का कुल 15 आचार्यों द्वारा पूजन हुआ गौरतलब है कि कथा के पहले दिन श्रीराम जन्मोत्सव की कथा हुई।तीन दिसंबर को श्रीनारायण लक्ष्मी कथा अपराह्न 3.00बजे से 6.00बजे तक होगी जिसके भक्तगण आयोजन पक्ष की ओर से सादर आमंत्रित हैं
पांच दिवसीय आध्यात्मिक कथा का दूसरा दिवस झारपाडा़ श्याम मंदिर में भक्तों ने श्रवण किया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
