

भुवनेश्वर,28नवंबर,अशोक पाण्डेयः
28 नवंबर को दिन के 10.00 बजे पीएम श्री स्कूल ,जवाहर नवोदय विद्यालय मुंडली में श्रीमती गीतिका शर्मा,सहायक आयुक्त(शैक्षिक) नवोदय विद्यालय समिति,क्षेत्रीय कार्यालय,भोपाल संभाग की गरिमामई उपस्थिति में एनवीएस का 19वां पांच दिवसीय संभागीय विज्ञान क़ॉंग्रेस उद्घाटित हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में सीएसआइआर-खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान,भुवनेश्वर के निदेशक डॉ. रामानुज नारायण ने योगदान दिया और वे अपने संबोधन में बच्चों के जीवन में विज्ञान के वास्तविक महत्त्व को रेखांकित करते हुए उनकी मां को ही उनके जीवन का प्रथमवैज्ञानिक बताया।निदेशक डॉ. रामानुज नारायण ने बताया कि आज का यह युग विज्ञान का युग है जिसमें बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करके ही उन्हें देश का भावी वैज्ञानिक बनाया जा सकता है।अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने जीवन में संगीत-नृत्य और योग के महत्त्व को भी स्पष्ट किया।समारोह की सम्मानित अतिथि श्रीमती गीतिका शर्मा,सहायक आयुक्त(शैक्षिक) नवोदय विद्यालय समिति,भोपाल संभाग ने बताया कि 2005 से एनवीएस ने क्षेत्रीय स्तर पर इसप्रकार के संभागीय विज्ञान क़ॉंग्रेस की शुरुआत की। यह संभागीय विज्ञान कॉंग्रेस पांच दिनों तक चलेगा जिसमें अनेकानेक वैज्ञानिक विषयों पर आधारित सत्र आयोजित होंगे।स्वागतभाषण विद्यालय के प्राचार्य रामराज सिंह ने दिया।सम्मानित अतिथि कृष्ण चन्द्र नायक,मुख्य वैज्ञानिक सीएसआइआर,भुवनेश्वरने भी युवा वैज्ञानिकों को संबोधित किया। आभार प्रदर्शन किया आयोजक विद्यालय के उपप्राचार्य डी के बेहरा।पांच दिवसीय संभागीय विज्ञान क़ॉंग्रेस आगामी दो दिसंबर तक चलेगा।
अशोक पाण्डेय










