Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

पुरुष जूनियर वर्ल्डकप हाकीः2021 के सभी ट्रेनिंग और प्रेक्टीस मैचेज कीट-कीस हाकी स्टेडियम में मेजबानी एफआईएच ओडिशा कर रहा है

भुवनेश्वरः23नवंबरःअशोक पाण्डेयः
24नवंबर,2021 से 05दिसंबर,2021 तक भुवनेश्वर कलिंग स्टेडियम में पुरुष जूनियर वर्ल्डकप हाकीः2021 का आयोजन एफआईएच ओडिशा कर रहा है जिसके सभी ट्रेनिंग और प्रेक्टीस मैचेज कीट-कीस हाकी स्टेडियम में पिछले 08नवंबर से चल रहा है। भारत, चीली, अर्जेंटिना, बेल्जियम, मलेशिया, नीदरलैण्ड, पोलैण्ड, फ्रांस, यूएसए, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया, जर्मनी,कनाडा,स्पेन पाकिस्तान और इजीप्ट समेत विश्व की कुल 16 टीमें पुरुष जूनियर वर्ल्डकप हाकीः2021 में हिस्सा ले रहीं हैं जिनका ट्रेनिंग और प्रेक्टीस मैचेज कीट-कीस हाकी स्टेडियम में चल रहा है। ट्रेनिंग और प्रेक्टीस का समय प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे से लेकर 10.00 बजे तक है। पहली बार कीट-कीस हाकी स्टेडियम में आयोजित ट्रेनिंग और प्रेक्टीस मैचेज की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने आयोजन को देखर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह बताया कि सभी ट्रेनिंग और प्रेक्टीस मैचेज सुव्यवस्थित तरीके से वहां पर चल रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में इसके लिए ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के प्रति आभार जताया जिन्होंने कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर को सभी ट्रेनिंग और प्रेक्टीस मैचेज के आयोजन का मौका दिया जहां पर विश्व कप हाकी मैचेज आयोजन के लिए सभी खेल संसाधन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के हैं और सबसे बडी वहां का आतिथ्य-सत्कार है जिसके लिए पूरे विश्व में ओडिशा अनादिकाल से जाना जाता रहा है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password