सर्वकल्यार्थ आयोजित यह पूजा 12अगस्त को पूर्णाहूति के साथ संपन्न हुई
भुवनेश्वरः12अगस्तःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर श्री श्याममंदिर,झारपाडा में मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य प्रकाश शास्त्री के कुशल नेतृत्व में 2022 के श्रावण मास के प्रथम दिवस 14जुलाई से आरंभ हुई भगवान भोलेनाथ की पूजा जो 12 अगस्त को सायंकाल पूर्णाहूति के साथ संपन्न हुई।पूजा में कुल 5 आतार्यों ने योगदान दिया।सर्वकल्यार्थ पहली बार यह पूजा अनुष्ठित हुई जिसमें प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ के दिव्य दरबार को कमल पुष्पों सहित अनेक पुष्पों से सजाकर तथा भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र,जल,दुग्ध,मधु,नारियल आदि से प्रतिदिन तीन-तीन घण्टे पूजा की गई। आयोजन के अंतिम दिवस पर 12अगस्त को भगवान भोलेनाथ के दिव्य दरबार को 1,100 कमल के फूलों से सजाया गया तथा हवन-पूर्णाहूति के साथ सायंकाल प्रसादसेवन के साथ यह पूजा संपन्न हुई। मंदिर के मुख्य पुजारी प्रकाश शास्त्री के अनुसार कोरोना संक्रमण के उपरांत यह पूरे श्रावण माह की शिव पूजा मंदिर की सेवा समिति के अध्यक्ष,सचिव तथा सभी ट्रस्टियों के सहयोग से सफल रही।
अशोक पाण्डेय