भुवनेश्वर,14नवंबरःअशोक पाण्डेयः
14 नवंबर को सुबह में 9.00 बजे प्रकाण्ड आध्यात्मिक ज्ञानी पण्डित महारुद्र झा के नेतृत्व में बिस्वास,भुवनेश्वर के पदाधिकारियों ने अपने न्यू बाली यात्रा,मंचेश्वर,कुआखाई नदी के किनारे तैयार छठ घाट का निरीक्षण किया।गौरतलब है कि महारुद्र झा स्थानीय यूनिट-3 राममंदिर के मुख्य पुजारी हैं जो 1970 के दशक से अपनी जिम्मेदारी वखूबी निभा रहे हैं। निरीक्षण करनेवाले पदाधिकारियों में संस्था के अध्यक्ष संजय झा,महासचिव चन्द्रशेखर सिंह,कोषाध्यक्ष किसलय कुमार,इजीनियर राजकुमार,चन्द्रभूषण सिंह,एम पी सिंह,प्रभात कुमार,मुकेश झा,अभिषेक श्रीवास्तव,गोपी चन्द्र सिंह,बचन सिंह,धुरेन्द्र सिंह,विश्वनाथ झा और छठ आयोजन कमेटी के चेयरमैन अभिषेक मिश्रा आदि शामिल थे।पण्डित महारुद्र झा ने बताया कि ओडिशा प्रदेश आदिकाल से पवित्र नदियों का प्रदेश रहा है जिसमें कुआखाई नदी का अपना एक आध्यात्मिक महत्त्व है जहां पर आगामी 19 और 20 नवंबर को क्रमशः डूबते हुए भगवान सूर्यदेव तथा उनकी बहन षष्ठी परमेश्वरी को सायंकालीन पहला अर्ध्य तथा दूसरे दिन सुबह में उदीयमान सूर्यदेव तथा छठ परमेश्वरी को दूसरा और अंतिम अर्घ्य देकर 36 घण्टे तक निराजल रहकर छठव्रतधारी अपना व्रत तोडेंगे तथा पारन करेंगे।गौरतलब है कि पिछले साल से इस नये छठघाट पर बिस्वास भुवनेश्वर अपना सामूहिक छठ का आयोजन कर रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में छठव्रतधारी अर्ध्य देते हैं। वहीं छठ आयोजन कमेटी के चेयरमैन अभिषेक मिश्र ने बताया कि छठघाट पूरी तरह से तैयार हो चुका है जिसपर 19-20 नवंबर को छठव्रती अर्ध्य देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन में पूर्ण सहयोग स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन आदि का है।
अशोक पाण्डेय










