06नवंबरःभुवनेश्वरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस(कीम्स) प्रख्यात डाक्टरों से भरपूर अस्पताल है जहां पर प्रख्यात डाक्टर सीबीके महंती प्रतिकुलपति के पद पर ज्वाइन किये। गौरतलब है कि फीजिशियन सीबीके महंती पूर्व में ओडिशा मेडिकल एडुकेशन और प्रशिक्षण विभाग में निदेशक थे। एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल कटक के पूर्व अधीक्षक थे । कीम्स के प्रतिकुलपति के पद पर प्रख्यात डाक्टर सीबीके महंती के ज्वाइन करने पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें कीट-कीस-कीम्स-परिवार की ओर से बधाई दी है।
अशोक पाण्डेय
प्रख्यात डाक्टर सीबीके महंती कीम्स के प्रतिकुलपति बने
