Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

“ प्रधानमंत्रीःमन की बात में “ ओडिया दैनिक श्रमिक इसाक मुण्डा के इसाक्स चैनलःइसाक इटिंग की हुई खूब तारीफ

भुवनेश्वरः25जुलाईःअशोक पाण्डेयः
रविवार ,25जुलाई को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रमः “ मन की बात“में इसाक्स चैनलःइसाक इटिंग की खूब तारीफ की। गौरतलब है कि ओडिशा के संबलपुर जिले के जुजुमुरा प्रखण्ड के बाबुपाली गांव के आदिवासी दैनिक श्रमिक इसाक मुण्डा कभी दाने-दाने को मुंहताज रहा करता था लेकिन अब वह अपने ही बलबूते पर अपने यूट्यूब के माध्यम से लाखों रुपये कमा रहा है जिसकी शुरुआत उसने मार्च,2020 में छोटे आकार में किया था जो अब बहुत बडा हो चुका है। आरंभ में दैनिक श्रमिक इसाक मुण्डा को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए,वीडियो रिकार्डिंग तथा वीडियो बनाने के लिए दूसरों से उधार लेना पडा था वह सबकुछ वह चुकता कर चुका है । आज उस दैनिक श्रमिक इसाक मुण्डा के इसाक्स चैनलः “इसाक इटिंग” के सबस्क्राइवर्स की संख्या लगभग 7.77लाख है। माननीय प्रधानमंत्रीजी ने अपने मन की बात में उसके यूट्यूब की चर्चा करते हुए यह बताया कि ओडिया दैनिक श्रमिक इसाक मुण्डा ने जिस प्रकार अपने स्थानीय डीश,पखाल संस्कृति,परम्परागत भोजन पकाने,अपने स्थानीय आदिवासी जीवनशैली,परिवार के रहन-सहन के तौर-तरीकों और फुड हैबीट्स आदि का वीडियो पोस्ट कर वह आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा है। प्रधानमंत्री ने बताया कि दैनिक श्रमिक इसाक मुण्डा के अपने यूट्यूब पर 100 से भी अधिक वीडियो पोस्ट किया है जिसको देखकर कोई भी स्वावलंबी बन सकता है। उसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो रहा है। इसाक्स चैनलःइसाक इटिंग के माध्यम से वह अब उस मुकाम पर पहुंच गया है कि अब उसको प्रतिदिन मजदूरी करने की भी जरुरत नहीं है।आज के प्रधानमंत्री मन की बात के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सूचना तकनीकी की सुविधा का लाभ उठाने का संदेश दिया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password