01 सितंबर 2022
‘प्रभात खबर’ (Prabhat Khabar) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के अनुसार ‘प्रभात खबर’ के मैनेजिंग डायरेक्टर केके गोयनका ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। केके गोयनका तीन दशक से ज्यादा समय से इसके साथ जुड़े हुए थे। इस बारे में उन्होंने एक लेटर भी लिखा है।
अपने लेटर में केके गोयनका ने लिखा है, ‘मैंने इस महीने की 17 तारीख को प्रभात खबर से इस्तीफा देने का फैसला किया है। इस बारे में मैंने मैनेजमेंट को पहले ही बता दिया है। इस अखबार के साथ मेरी काफी लंबी पारी रही है और मैं इससे वर्ष 1989 से जुड़ा हुआ था। महज 500 कॉपियों से शुरू होकर 650000 कॉपियों तक पहुंचने की यह काफी चुनौतीपूर्ण और आकर्षक यात्रा रही और हमने तीन शीर्ष समाचार पत्रों की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया।’
इसके साथ ही गोयनका ने लिखा है कि अखबार के साथ अपने लंबे जुड़ाव पर उन्हें गर्व महसूस होता है और इस संस्थान को इसके वर्तमान स्तर पर लाने में भूमिका निभाने के लिए वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं।
गोयनका के अनुसार, ‘मैं हर उस व्यक्ति का आभारी हूं, जिसने एक पाठक, विज्ञापनदाता, हॉकर और शुभचिंतक के रूप में इस सबसे कठिन यात्रा के दौरान हमें सपोर्ट किया। संस्थान को स्वतंत्र रूप से चलाने के लिए हमें सपोर्ट देने के लिए मैं प्रबंधन का आभारी हूं। इस सफर में मेरा साथ देने के लिए मैं प्रभात खबर परिवार के प्रत्येक सदस्य का आभारी हूं। आप सबसे कठिन समय में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। मैं आप में से हर एक को याद करूंगा। आप सभी को आगे आने वाले समय की शुभकामनाएं।’