Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अशोक पाण्डेय के जन्मदिन पहली जनवरी पर उन्हें सम्मानित किया समाज की अनेक विभूतियों ने जन्मदिन की बधाई

भुवनेश्वरःपहली जनवरीःअशोक पाण्डेयः
लगभग 32सालों तक केन्द्रीय विद्यालय संगठन की सेवा करनेवाले, मास्को राजदूतावास के केन्द्रीय विद्यालय तथा जवाहरलाल नेहरु सांस्कृतिक केन्द्र मास्को में हिन्दी व्याख्याता के रुप में कार्य करनेवाले तथा जापान के टोकियो समेत कुल पांच नगरों की (भारत सरकार के सौजन्य से) स्कूली शिक्षा के लिये परिभ्रमण करनेवाले, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हिन्दीसेवी अशोक पाण्डेय के जन्मदिन पहली जनवरी,2022 को कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद ने शाल तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और 70वर्षीय श्री पाण्डेय के स्वस्थ रहने की मंगल कामना की। वहीं मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री संजय लाठ, जाने-माने उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया, कटक मारवाडी सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डा विजय खण्डेलवाल, भारतीय लोक निर्माण विभाग के स्पेशल क्लास कण्ट्रेक्टर श्री सच्चिदानन्द सिंह, समाजवादी पार्टी के ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष श्री रबि बेहरा,जाने-माने उत्कल बिल्डर्स के चेयरमैन श्री सुभाष भुरा, हिन्दी हास्य कवि श्री किशन खण्डेलवाल, श्री मुरारीलाल लढानिया, श्री सजन लढानिया, श्री शिवकुमार शर्मा समेत जगन्नाथ संस्कृतिप्रेमी तथा अनेक शिक्षाविदों उनको बधाई दी है। अपनी प्रतिक्रिया में जगन्नाथ भक्त तथा हिन्दीसेवी अशोक पाण्डेय ने सभी के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुये आजीवन जगन्नाथ संस्कृति तथा महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत के अनोखे व्यक्तित्व पर अपनी लेखनी चलाते रखने की अपनी वचनवद्धता दुहराई है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password