भुवनेश्वर : 30नवंबर:भुवनेश्वर: अशोक पाण्डेय: बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने कीट- कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो. अच्युत सामंत को मानद डाक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया। गौरतलब है कि प्रो.अच्युत सामंत को देश-विदेश के नामी विश्वविद्यालयों से मिलने वाली 49वी मानद डॉक्टरेट की डिग्री है।यह विश्वविद्यालय के पांचवें वार्षिक दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया । अपनी प्रतिक्रिया में प्रो.अच्युत सामंत ने बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए अपने नि: स्वार्थ जनसेवा तथा कीट-कीस शैक्षिक पहल का ऐतिहासिक क्षण बताया।प्रो. सामंत दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने संदेश में विद्यार्थियों को उन्हीं की तरह अच्छा और नेक इंसान की सलाह दी। इस अवसर उन्होंने कहा कि, अगर आप खुद अच्छे हैं तो दूसरों की मदद का हाथ आपको अपने आप आगे ले जाएगा। उन्होंने और यह भी कहा कि अगर बच्चे खुद सुधरेंगे तो समाज भी सुधरेगा,देश और राष्ट्र भी महान बनेगा। प्रो. सामंत ने कहा कि वे अपने व्यक्तिगत जीवन में कई प्रतिकूल तूफानों के बावजूद अपने को अच्छा बनाये हैं और दूसरों को भी अच्छा बनने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उन्होंने छात्र- छात्राओं को एक अच्छा और नेक इंसान बनने और दूसरों के प्रति दयालु और प्यार करने पर जोर देने की भी सलाह दी। इस कार्यक्रम में बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी बोर्ड आफ गवर्नर के सदस्य पी के मिश्र ने समारोह की अध्यक्षता की। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों,विभागों के मेधावी छात्रों को अवसर पर डिग्रियां प्रदान की गईं तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के डीन व विभागाध्यक्ष आदि भी उपस्थित थे ।
अशोक पाण्डेय
प्रो.अच्युत सामंत को बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा मिली मानद डॉक्टरेट की डिग्री
