Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

फुललखड़ा ग्राण्ड बाजार में खुला टीएम योगेश का नया शोरूम

भुवनेश्वर,15अक्टूबर, अशोक पाण्डेय:
कटक-भुवनेश्वरराजमार्ग के समीप फुललखड़ा स्थित ग्रांड बाजार में टीएम योगेश टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड का एक अत्याधुनिक नया शोरूम खुला। इसका उद्घाटन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया ने किया। अवसर पर सुभाष चंद्र गुप्ता (एमडी) रिश्ता फूड्स और ग्रांड बाजार प्रमोटर एंड डेवलपर, भुवनेश्वर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बच्छराज बेताला, लालचंद मोहता, कटक से राजेन्द्र लुणिया, मुकेश भालू, ललित पटवारी, यशवंत जैन छाजेर, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी ओडिशा के प्रांतीय अध्यक्ष नथमल चनानी, कमल सिकरिया, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, निर्मल पुरवा, लक्ष्मण महिपाल, सुभाष केड़िया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह का संयोजन मीडिया प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर टीएम योगेश के संस्थापक मोहन लाल सिंघी, योगेश कुमार जैन, विनय कुमार जैन ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा नये शो रूम के अत्याधुनिक कलेक्शन पर प्रकाश डाला। मोहन लाल सिंघी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 10 हजार वर्गफीट खुले इस शो रूम में भारतीय संस्कृति से जुड़े हर परिधान को उपलब्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि फैशन के दौर में हर प्रकार के साड़ियों का कलेक्शन यहां उपलब्ध हैं। इसके साथ ही हर वर्ग के खरीददारों का ध्यान भी रखा गया है। यह शो रूम मिनी होल सेल होने के कारण कपड़ों की कीमत अन्य शो रूम की तुलना में काफी कम है। इस वर्ष दशहरा के लिए प्रत्येक 1000 रुपये की खरीददारी पर उपभोक्ताओं को विशेष उपहार की व्यवस्था भी की गई है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password