Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

बाहुडा यात्रा-2021

प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय
वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के कारण जिस प्रकार 2021 की भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा 12जुलाई को एक करिश्माई रथयात्रा सिद्ध हुई ठीक उसी प्रकार 20 जुलाई को पुरी में गुण्डीचा मंदिर के सामने अनुष्ठित होनेवाली उनकी बाहुडा यात्रा के भी करिश्माई होने की अपेक्षा समस्त जगन्नाथ भक्तों को है जिसमें भी श्रीमंदिर के लगभग 1500 सेवायतों का योगदान रहेगा। कुल सात दिनों तक गुण्डीचा घर में विश्राम करने तथा गुण्डीचा महोत्सव का आनन्द उठाकर भगवान जगन्नाथजी बाहुडा यात्रा कर श्रीमंदिर वापस लौटेंगे। बाहुडा यात्रा के दिन 20जुलाई को गुण्डीचा मंदिर में चतुर्धा देवविग्रहों की मंगल आरती होगी।मयलम होगा। तडपलागी,रोसडा भोग होगा।अवकाश,सूर्यपूजा,द्वारपाल पूजा,शेषवेष आदि पूरे विधि-विधान से साथ संपन्न होगा। चतुर्धा देवविग्रहों को गोपालवल्लव भोग जिसे खिचडी भोग भी कहते हैं, निवेदित होगा उसके उपरांत देवविग्रहों को एक-एक कर पहण्डी विजय कराकर उनके सुनिश्चित रथों पर आरुढ किया जाएगा। उस दिन भगवान जगन्नाथ का दिव्य रुप लक्ष्मी-नारायण रुप होता है जिसके दर्शन की लालसा समस्त जगन्नाथ भक्तों की रहती है। भगवान जगन्नाथ के प्रथम सेवक पुरी के गजपति महाराजा श्री श्री दिव्यसिंहदेवजी अपने राजमहल श्रीनाहर से पालकी में आकर तीनों रथों पर चंदनमिश्रित पवित्र जल छिडककर छेरापंहरा करेंगे। तीनों रथों पर नारियल की बनी सीढियों को हटा दिया जाएगा। तीनों रथों तालध्वज,देवदलन तथा नंदिघोष को उनके अपने-अपने सुनिश्चित घोडों के साथ जोड दिया जाएगा।जय जगन्नाथ तथा हरिबोल के जयघोष के साथ बाहुडा यात्रा आरंभ होगी। श्रीमंदिर के सेवायतगण तीनों रथों को खींचकर श्रीमंदिर के सिंहद्वार के ठीक सामने लाकर खडा कर देंगे। रथ पर ही चतुर्धा देवविग्रहों का 21जुलाई को सोना वेष होगा जिसमें श्रीमंदिर रत्नभण्डार से कुल बारह हजार तोले के सोने के अनेक आभूषणों से,हीरे-ज्वाहरातों आदि से चतुर्धा देवविग्रों को नख से लेकर मस्तक तक सुशोभित किया जाएगा । दूरदर्शन ओडिया तथा अन्य ओडिया क्षेत्रीय चैनलों पर सोना वेष का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसका अवलोकन समस्त जगन्नाथ भक्त कोरोना के कारण अपने घर से ही देखेंगे। 22जुलाई को चतुर्धा देवविग्रहों का अधरपडा होगा। और 23जुलाई को नीलाद्रि विजय कराकर उन्हें पुनः उनके रत्नवेदी पर आरुढ कराया जाएगा। सबसे रोचक बात नीलाद्रि विजय की यह होती है कि तीन देवविग्रहों को देवी लक्ष्मीजी तो रत्नवेदी पर पुनः आरुढ होने की अनुमति तो दे देती हैं लेकिन जगन्नाथजी को रोक देती हैं क्योंकि जगन्नाथजी जब रथयात्रा पर गुण्डीचा मंदिर गये थे तो अपने बडे भाई बलभद्रजी को,लाडली बहन सुभद्राजी को तथा सुदर्शन जी को साथ लेकर गये थे और उनको श्रीमंदिर में अकेले ही छोड दिये थे। गत 16जुलाई को भी देवी लक्ष्मीजी जब जगन्नाथजी से मिलने के लिए गुण्डीचा मंदिर गईं तो जगन्नाथजी के सेवायतगण उनको जगन्नाथजी से उन्हें मिलने नहीं दिये। कहते हैं कि जगन्नाथजी देवी लक्ष्मीजी को मनाने में जब सफल हो जाते हैं तो वे उन्हें रसगुल्ला भोग खिलाकर ही उन्हें प्रसन्न करते हैं। ऐसी मान्यता है कि लगभग हजार सालों की भगवान जगन्नाथ के नवकलेवर की सुदीर्घ परम्परा है और नवकलेवर के आरंभ से ही नीलाद्रि विजय के दिन जगन्नाथजी द्वारा देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रसगुल्ला भोग की भी परम्परा है जो श्रीमंदिर में ही तैयार होता है। 23जुलाई,2021 से पुरी धाम के जगन्नाथ मंदिर के रत्नवेदी पर आरुढ होकर भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों को पुनः नित्य दर्शन देंगे।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password