Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

बिल्डर हर्षप्रिया समूह के एमडी चेतन कुमार टेकरीवाल ने भुवनेश्वर में लॉंच किया अपना पांच सितारा सुविधावाला अत्याधुनिक आवासीय सह कमर्सियल प्रोजेक्टः एचपी स्कायर

भुवनेश्वरः7अगस्तःअशोक पाण्डेयः
आज शहीदनगर के एक निजी होटल में आयोजित स्थानीय पत्रकार सम्मेलन में बिल्डर हर्षप्रिया समूह के एमडी चेतन कुमार टेकरीवाल ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने अपना पांच सितारा सुविधावाला अत्याधुनिक आवासीय सह कमर्सियल प्रोजेक्ट,एचपी स्कायर स्थानीय डेल्टा चौक पर शुरु किया है2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। गौरतलब है कि उसकी लॉंचिंग स्थानीय ताज वेवांता होटल में गत 5 अगस्त को विधिवत उन्होंने कर दी है। गौरतलब है कि पिछले लगभग 32 सालों से भुवनेश्वर में बिल्डिंग निर्माण में अपनी गुणवत्तापूर्ण गृह निर्माण आदि प्रोजेक्ट्स में पूरी विश्वसनीयता के साथ कार्यरत हैं ओडिशा के नामी बिल्डर चेतन कुमार टेकरीवाल।वे अबतक कुल 10 हजार परिवारों के लिए आवास उपलब्ध करा चुके हैं। साथ ही साथ भुवनेश्वर-कटक में बडे-बडे मॉल आदि भी।उनके कुल लगभग 50 आवासीय निर्माण प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं।उन्होंने अपने नये प्रोजेक्ट के विषय में बताया कि यह प्रोजेक्ट एचपी प्रोजेक्ट के नाम से है जो डेल्टा चौक के समीप कुल लगभग 2.2 एकड में समस्त अत्याधुनिक सुविधाओं सहित निर्मित हो रहा है और जिसकी बुकिंग भी आरंभ हो चुकी है।एचपी स्कायर में शॉपिंग मॉल,स्वीमिंग पूल,स्काई ब्रीज,कैफे,हॉस्पिटल तथा अन्य समस्त अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।अवसर पर कंपनी के निदेशक हर्ष टेकरीवाल ने भी पत्रकारों को संबोधित किया तथा अपने नये प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password